जयपुर. केंद्र से आई स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम जयपुर पहुंची है. ये सर्वेक्षण टीम ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में दौरा कर सफाई व्यवस्था सहित दूसरे मापदंडों की रिपोर्ट तैयार कर रही है. साथ ही स्वच्छता को लेकर शहर वासियों से फीडबैक भी लेगी. निगम ने सर्वेक्षण संबंधी जो जानकारियां वेबसाइट पर अपलोड की है, उनकी पड़ताल भी करेगी. चूंकि इस बार रैंकिंग का आधार 7500 अंक का होगा. ऐसे में ग्रेटर नगर निगम के नवनियुक्त आयुक्त महेंद्र सोनी ने ज्वाइन करने के साथ ही कमान अपने हाथ में ले ली है.
आयुक्त महेन्द्र सोनी ने बुधवार को शहर की सफाई व्यवस्था, डेहलावास एसटीपी प्लांट के साथ-साथ जोन कार्यालयों और इंदिरा रसोई का भी निरीक्षण (greater municipal corporation commissioner inspection) किया. आयुक्त ने नगर निगम गैराज और मालवीय नगर जोन कार्यालय से निरीक्षण शुरू किया. यहां संसाधनों का जायजा लेते हुए उपायुक्त गैराज अतुल शर्मा को उन्हें दुरुस्त रखवाने के निर्देश दिए. उन्होंने मालवीय नगर जोन कार्यालय के जन्म-मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को एक आवेदक के रूप में संबंधित अधिकारी से समझा.
मालवीय जोन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कुछ अधिकारी अनुपस्थित मिले. इस पर आयुक्त ने चेताया कि अगली बार यदि कोई भी कार्मिक समय पर कार्यालय में नहीं मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. वहीं आयुक्त ने मानसरोवर जोन की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान मध्यम मार्ग के डिवाइडर और अरावली मार्ग पर कचरा मिलने पर आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने सम्बन्धित मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक को तत्काल सफाई करवाने के निर्दश दिए. यहां भी आयुक्त ने अगले निरीक्षण में गंदगी मिलने पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी.
फायर स्टेशनों का किया निरीक्षण
आयुक्त महेंद्र सोनी ने मानसरोवर फायर स्टेशन का दौरा कर फायर संसाधनों का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएफओ जगदीश फुलवारिया ने निगम के फायर संसाधनों की जानकारी आयुक्त को दी. आयुक्त ने फायर शाखा के अधिकारियों को कहा कि वह अपने संसाधनों को हमेशा सक्रिय रखें. वहीं सांगानेर जोन के दौरे के दौरान आयुक्त ने इंदिरा रसोई के भोजन टेस्ट कर गुणवत्ता जांची और भोजन की गुणवत्ता को सही बताया. इससे पहले सांगानेर जोन कार्यालय का निरीक्षण कर यहां रखे कंडम सामान को कमेटी बनाकर नीलाम करने के निर्देश दिए.
पढ़ें. पढ़ें. Ramlal Sharma Press Conference: जयपुर ग्रेटर निगम के साथ सरकार कर रही सौतेला व्यवहार, काम में डाल रही रोड़ा- रामलाल शर्मा
आयुक्त ने अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों के साथ डेहलावास में निर्माणाधीन एसटीपी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सिविल और मैकेनिकल कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और सम्बन्धित अधिकारियों को प्रोजेक्ट का काम पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने निर्देश दिये. उन्होंने प्रोजेक्ट स्थल पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर ग्रीनरी विकसित करने के भी निर्देश दिए. डेहलावास में मौजूद 62.5-62.5 एमएलडी क्षमता के दो एसटीपी के अपग्रेडेशन का काम चल रहा है. 90 एमएलडी का नया एसटीपी बनाया जा रहा है. ये काम मार्च 2023 तक पूरा होना है. हालांकि संबंधित फर्म इस प्रोजेक्ट को दिसम्बर 2022 तक पूरा करने का दावा कर रही है.