ETV Bharat / city

The Bar Association Jaipur Election 2021: अधिवक्ता कमल किशोर शर्मा अध्यक्ष और मनोज शर्मा महासचिव निर्वाचित - Jaipur hindi news

जयपुर बार एसोसिएशन चुनाव (The Bar Association Jaipur Election 2021) में अधिवक्ता कमल किशोर शर्मा ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. वहीं मनोज कुमार शर्मा महासचिव पद पर विजयी हुए हैं.

The Bar Association Jaipur Election 2021
जयपुर बार एसोसिएशन चुनाव रिजल्ट
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 5:40 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 8:40 PM IST

जयपुर. दी बार एसोसिएशन, जयपुर के वार्षिक चुनाव ( Jaipur Bar Association election result) में अधिवक्ता कमल किशोर शर्मा अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पवन शर्मा को पराजित किया. वहीं महासचिव पद पर मनोज कुमार शर्मा विजयी हुए. शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पंकज पचलागिया को हराया.

अध्यक्ष पद पर कमल किशोर शर्मा (Advocate Kamal Kishore Sharma) ने 2130 मत प्राप्त किए. जबकि दूसरे नंबर पर रहे पवन शर्मा ने 926 मत प्राप्त किए. कमल किशोर शर्मा ने पवन शर्मा को 1204 मतों से पराजित किया. वहीं महासचिव पद पर मनोज कुमार शर्मा को 1566 मत और पंकज पचलांगिया को 1050 मत मिले. महासचिव पद पर मनोज ने पंकज को 516 मतों से हराया.

यह भी पढ़ें. Recruitment in Rajasthan Roadways: राजस्थान रोडवेज में लंबे समय बाद होगी भर्ती, बोर्ड बैठक में लिया 398 पदों पर भर्ती का निर्णय

चुनाव अधिकारी चिमनाराम पूनिया ने बताया कि उपाध्यक्ष के दो पदों पर प्रमोद कुमार अग्रवाल और दीप्ति शर्मा को निर्वाचित किया गया. संयुक्त सचिव के पद पर सुनील कुमार शर्मा को, कोषाध्यक्ष पद पर महेन्द्र गहलोत, उप कोषाध्यक्ष पद पर टीनू यादव, सांस्कृतिक सचिव पद पर घनश्याम दास विजय और पुस्तकालय सचिव के पद पर गिरजेश चतुर्वेदी विजयी रहीं. इसी तरह कार्यकारिणी के 12 पदों पर कुलदीप शर्मा, श्रवण सिंह, पुष्पेंद्र कुमार भारद्वाज, अनुभा सिंह, कमलेश शर्मा, महेश कुमार शर्मा, अंशुल कौशिक, शहाबुद्दीन गौरी, रमेशचंद्र शर्मा, चंद्रप्रकाश खेतानी, घनश्याम गंगवाल और सूर्यदेव सिंह तंवर निर्वाचित हुए.

गौरतलब है कि दी बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव सोमवार को हुए थे. चुनाव में 10,082 मतदाताओं में से 5,633 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. चुनाव में अध्यक्ष पद पर विजयी होने के बाद कमल किशोर शर्मा ने कहा कि यह जीत वे युवा अधिवक्ताओं को समर्पित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवा अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए वे हमेशा तत्पर रहेेंगे.

जयपुर. दी बार एसोसिएशन, जयपुर के वार्षिक चुनाव ( Jaipur Bar Association election result) में अधिवक्ता कमल किशोर शर्मा अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पवन शर्मा को पराजित किया. वहीं महासचिव पद पर मनोज कुमार शर्मा विजयी हुए. शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पंकज पचलागिया को हराया.

अध्यक्ष पद पर कमल किशोर शर्मा (Advocate Kamal Kishore Sharma) ने 2130 मत प्राप्त किए. जबकि दूसरे नंबर पर रहे पवन शर्मा ने 926 मत प्राप्त किए. कमल किशोर शर्मा ने पवन शर्मा को 1204 मतों से पराजित किया. वहीं महासचिव पद पर मनोज कुमार शर्मा को 1566 मत और पंकज पचलांगिया को 1050 मत मिले. महासचिव पद पर मनोज ने पंकज को 516 मतों से हराया.

यह भी पढ़ें. Recruitment in Rajasthan Roadways: राजस्थान रोडवेज में लंबे समय बाद होगी भर्ती, बोर्ड बैठक में लिया 398 पदों पर भर्ती का निर्णय

चुनाव अधिकारी चिमनाराम पूनिया ने बताया कि उपाध्यक्ष के दो पदों पर प्रमोद कुमार अग्रवाल और दीप्ति शर्मा को निर्वाचित किया गया. संयुक्त सचिव के पद पर सुनील कुमार शर्मा को, कोषाध्यक्ष पद पर महेन्द्र गहलोत, उप कोषाध्यक्ष पद पर टीनू यादव, सांस्कृतिक सचिव पद पर घनश्याम दास विजय और पुस्तकालय सचिव के पद पर गिरजेश चतुर्वेदी विजयी रहीं. इसी तरह कार्यकारिणी के 12 पदों पर कुलदीप शर्मा, श्रवण सिंह, पुष्पेंद्र कुमार भारद्वाज, अनुभा सिंह, कमलेश शर्मा, महेश कुमार शर्मा, अंशुल कौशिक, शहाबुद्दीन गौरी, रमेशचंद्र शर्मा, चंद्रप्रकाश खेतानी, घनश्याम गंगवाल और सूर्यदेव सिंह तंवर निर्वाचित हुए.

गौरतलब है कि दी बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव सोमवार को हुए थे. चुनाव में 10,082 मतदाताओं में से 5,633 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. चुनाव में अध्यक्ष पद पर विजयी होने के बाद कमल किशोर शर्मा ने कहा कि यह जीत वे युवा अधिवक्ताओं को समर्पित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवा अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए वे हमेशा तत्पर रहेेंगे.

Last Updated : Dec 14, 2021, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.