नई दिल्ली : द्वारका जिला के नजफगढ़ से आगे खैरा रोड पर कार सवार एक युवक की कार के अंदर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान शिवांग के रूप में हुई है. वह मूंढेला खुर्द का रहने वाला था, उसे दो गोली मारी गई है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिवांग पर हमला करने वाले बदमाश स्विफ्ट गाड़ी में आए थे, जो दो से तीन की संख्या में थे. जानकारी के मुताबिक, मृतक मनजीत महल गैंग से ताल्लुक रखता था.
वहीं हमलावर नंदू गैंग से जुड़े हुये हैं. अत: यह गैंगवार में हुई हत्या बताई जा रही है. फिलहाल मामले में लोकल पुलिस के अलावा स्पेशल स्टाफ की टीम भी जांच कर रही है.