जयपुर. 13 मई 2008 को राजधानी जयपुर में एक के बाद एक आठ सीरियल बम ब्लास्ट को अंजाम देने वाले चारों गुनहगारों को जयपुर सेंट्रल जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष न्यायालय लाया गया.
विशेष न्यायालय में गुरुवार को सजा के बिंदुओं पर बहस पूरी होने के बाद शुक्रवार शाम 4:00 बजे सजा का ऐलान होना है. वहीं, चारों आरोपियों को कुछ देर बाद कोर्ट रूम में ले जाया जाएगा. जहां एक-एक कर चारों आरोपियों को विशेष न्यायालय सजा सुनाएगी.
पढ़ें- भरतपुर: जेल में मोबाइल से गैंग संचालित करने का मामला, जांच में जुटी पुलिस
जयपुर सेंट्रल जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच जयपुर बम ब्लास्ट के चारों आरोपी मोहम्मद सैफ उर्फ कैरीऑन, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद सरवर आजमी और सैफुर उर्फ सैफुर रहमान को विशेष न्यायालय लाया गया है. जहां कुछ देर बाद चारों आरोपियों को विशेष न्यायालय में न्यायाधीश अजय शर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. जिसके बाद जज अजय शर्मा सभी आरोपियों को सजा सुनाएंगे.
सूत्रों के अनुसार जयपुर बम ब्लास्ट के गुनहगार गुरुवार देर रात जयपुर सेंट्रल जेल में सही से सो नहीं पाए और शुक्रवार सुबह जल्दी उठ गए. चारों आरोपियों के चेहरे पर खौफ और बेचैनी दिखाई दे रही है. फिलहाल, देखना होगा कि विशेष न्यायालय से जयपुर के चारों गुनहगारों को कितनी कठोर सजा होती है.