जयपुर. 31 मार्च के बाद जयपुर एयरपोर्ट से टर्मिनल 1 फिर से यात्रियों के लिए शुरू होने जा रहा है. यहां से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचलान होगा. बताया जा रहा है कि टर्मिनल 1 का काम लगभग 90 फीसदी तक पूरा हो चुका है.
विदेशी सैलानियों को देखते हुए बनाया जा रहा है टर्मिनल वन...
आपको बता दें कि Terminal-1 विदेशी सैलानियों को देखते हुए बनाए जा रहा है. इसे राजस्थानी थीम को लेकर बनाया जा रहा है. अब जयपुर एयरपोर्ट पर जल्दी ही Terminal-1 से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन होगा. टर्मिनल 2 पर केवल डोमेस्टिक फ्लाइटें चलाई जाएंगी. टर्मिनल वन को दोबारा शुरू करने की जरूरत इसलिए है, क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट पर हर साल यात्री भार भी पांच से 10 लाख बढ़ता जा रहा है. ऐसे में टर्मिनल 2 की क्षमता भी कम पड़ने लगी है.
पढ़ें : जयपुर बम ब्लास्ट मामला: आरोपी शाहबाज हुसैन को राजस्थान हाईकोर्ट से मिली जमानत
पिछले 7 सालों से बंद है टर्मिनल वन...
राजधानी के सांगानेर एयरपोर्ट का टर्मिनल वन पिछले 7 सालों से बंद पड़ा है. 15 जुलाई 2013 तक सांगानेर एयरपोर्ट के टर्मिनल वन से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन होता था, लेकिन प्रशासन ने 16 जुलाई 2013 को एक बड़ा निर्णय लेते हुए अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन टर्मिनल 2 कर दिया था. ऐसे में पिछले 3 वर्षों से टर्मिनल 2 पर यात्री भार बढ़ने लगा है, जिसके चलते यात्री भार को संभालना एयरपोर्ट प्रशासन के लिए मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में एक बार फिर terminal1 को दोबारा शुरू करने की कवायद तेज हो गई है. आपको बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से 40 करोड़ भी दिए गए हैं. वहीं, यह कार्य 31 मार्च 2020 तक होना था, लेकिन लॉकडाउन के चलते अब यह कार्य की अवधि को भी आगे बढ़ा दिया गया था.
90 फीसदी तक हुआ काम...
जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि terminal-1 का करीब 90% तक का कार्य पूरा हो गया है. इसके साथ ही कार्गो टर्मिनल वन की शुरुआत भी बीते दिनों जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा की जा चुकी है. ऐसे में जल्दी कसम आज के बाद एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों की शुरुआत कर दी जाएगी. वहीं, अंतरराष्ट्रीय का संचालन किया जाएगा टर्मिनल वन राजस्थानी थीम को देखकर बनाया जा रहा है, जिससे पर्यटकों को राजस्थान के लिए लुभाया भी जा सके.