ETV Bharat / city

राजस्थान में सर्दी का सितम, कई जिलों में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

राजस्थान में सर्दी का सितम तेज हो गया है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं पाला पड़ने की संभावना से किसानों को फसलों की चिंता सताने लगी है.

मौसम समाचार , राजस्थान में सर्दी, temperature in rajasthan
राजस्थान में सर्दी का सितम
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 3:45 PM IST

जयपुर. प्रदेश में सर्दी का सितम तेज होने लगा है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान करीब 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. दिवाली के त्यौहार पर राजधानी जयपुर के आसपास के इलाकों में तेज कंपकपाती सर्दी महसूस हुई. प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. न्यूनतम तापमान पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में 11.6 डिग्री सेल्सियस और पश्चिमी राजस्थान के नागौर में 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

मौसम में बदलाव के साथ सर्दी बढ़ने लगी है. लोगों ने अब अलाव का सहारा लेना भी शुरू कर दिया है. दिन में मौसम सामान्य रहता है तो वहीं रात को तेज सर्दी महसूस होने लगी है. घरों में रजाइयां और कंबल निकल आए हैं. बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी भी शुरू हो गई है. अभी से लोग गर्म कपड़े पहनने लगे हैं. संभावना जताई जा रही है कि नवंबर और दिसंबर में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. कई जगह बर्फबारी की भी संभावना रहती है. पाला और बर्फबारी फसलों के लिए नुकसानदायक मानी जाती है.

पढ़ें. राजस्थान में ठंड ने दी दस्तक, आगे और बढ़ेगी ठिठुरन

तेज सर्दी में अलसुबह किसानों के खेतों में फसल पर बर्फ की परत जम जाती है, जिससे फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचता है. पाले से फसल को बचाने के लिए किसान खेत में सूखी घास-फूस को जलाकर धुंआ करते हैं, ताकि ज्यादा नुकसान न पहुंचे. पिछले वर्षों की खेतों में तेज कड़ाके की ठंड के साथ ही पाला पड़ने से फसलों को नुकसान हुआ था. ऐसे में इस बार भी किसानों को चिंताएं सताने लगी है. हालांकि फिलहाल मौसम विभाग की तरफ से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

प्रदेश में अधिकतम तापमान

राजस्थान में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर जिले में 32 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 30.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 32.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 30.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 31 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 32 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 29.8 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 31.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 30 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 30.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 32 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 30 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 34.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 31 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 31.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 32.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 32.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 31 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 29.2 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 27 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 31.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 32.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 30.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

प्रदेश में न्यूनतम तापमान

प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 15 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 11.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 14.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 15.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 15.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 12.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 12 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 15 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 16.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 15.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 11.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 13 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 17.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 14 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 16.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 14.9 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 19.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 14.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 12 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 15.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 11.3 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 17.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

जयपुर. प्रदेश में सर्दी का सितम तेज होने लगा है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान करीब 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. दिवाली के त्यौहार पर राजधानी जयपुर के आसपास के इलाकों में तेज कंपकपाती सर्दी महसूस हुई. प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. न्यूनतम तापमान पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में 11.6 डिग्री सेल्सियस और पश्चिमी राजस्थान के नागौर में 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

मौसम में बदलाव के साथ सर्दी बढ़ने लगी है. लोगों ने अब अलाव का सहारा लेना भी शुरू कर दिया है. दिन में मौसम सामान्य रहता है तो वहीं रात को तेज सर्दी महसूस होने लगी है. घरों में रजाइयां और कंबल निकल आए हैं. बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी भी शुरू हो गई है. अभी से लोग गर्म कपड़े पहनने लगे हैं. संभावना जताई जा रही है कि नवंबर और दिसंबर में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. कई जगह बर्फबारी की भी संभावना रहती है. पाला और बर्फबारी फसलों के लिए नुकसानदायक मानी जाती है.

पढ़ें. राजस्थान में ठंड ने दी दस्तक, आगे और बढ़ेगी ठिठुरन

तेज सर्दी में अलसुबह किसानों के खेतों में फसल पर बर्फ की परत जम जाती है, जिससे फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचता है. पाले से फसल को बचाने के लिए किसान खेत में सूखी घास-फूस को जलाकर धुंआ करते हैं, ताकि ज्यादा नुकसान न पहुंचे. पिछले वर्षों की खेतों में तेज कड़ाके की ठंड के साथ ही पाला पड़ने से फसलों को नुकसान हुआ था. ऐसे में इस बार भी किसानों को चिंताएं सताने लगी है. हालांकि फिलहाल मौसम विभाग की तरफ से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

प्रदेश में अधिकतम तापमान

राजस्थान में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर जिले में 32 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 30.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 32.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 30.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 31 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 32 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 29.8 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 31.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 30 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 30.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 32 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 30 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 34.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 31 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 31.1 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 32.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 32.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 31 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 29.2 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 27 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 31.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 32.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 30.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

प्रदेश में न्यूनतम तापमान

प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 15 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 11.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 14.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 15.6 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 15.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 12.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 12 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 15 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 16.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 15.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 11.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 13 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 17.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 14 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 16.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 14.9 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 19.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 14.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 12 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 15.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 11.3 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 17.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.