जयपुर. प्रदेश में सूर्य देव के तीखे तेवर आमजन को सताने लगे हैं. बीते 3 दिनों से दिन का तापमान लगातार अपने उच्चतम शिखर पर पहुंचा रहा है. मार्च माह में ही दिन का तापमान अब 35 डिग्री के पास तक पहुंच चुका है.
जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 35 डिग्री या उसके आसपास ही दर्ज किया गया है. वहीं सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में दर्ज किया गया है. जो कि 35 डिग्री रहा. इसके साथ ही ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 34 डिग्री से अधिक रहा.
वहीं रात में ज्यादातर शहरों का तापमान 20 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया है. प्रदेश में केवल श्रीगंगानगर और उदयपुर जिले में ही रात का तापमान 20 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया है. सोमवार रात को सर्वाधिक तापमान प्रदेश के बीकानेर जिले में, 23.4 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं बाड़मेर में भी रात का तापमान 22.4 डिग्री दर्ज किया गया.
पढ़ें: गहलोत सरकार ने दी प्रदेश में Curfew की चेतावनी, निजी वाहनों के आवागमन पर रोक
इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में मौसम बिगड़ने की आशंका जताते हुए, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही प्रदेश में 26 मार्च तक बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, सिरोही, प्रतापगढ़, सीकर, झुंझुनू, अलवर, दौसा, जयपुर, सहित कई इलाकों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी भी जारी की है. मौसम विभाग का मानना है कि इन जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.