ETV Bharat / city

जयपुर: दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक आयोजित, सांसद रामचरण बोहरा ने दिए निर्देश - Jaipur News

जयपुर में बुधवार को दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक हुई. बैठक में सांसद रामचरण बोहरा ने मोबाइल नेटवर्क में सुधार कर उपभोक्ताओं को कॉल ड्रॉप की समस्या से निजात दिलाने के निर्देश दिए.

Telecom Advisory Committee Meeting, jaipur news
दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 2:59 AM IST

जयपुर. जिला दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को हुई. इसमें सांसद रामचरण बोहरा ने उपभोक्ताओं को कॉल डॉग की समस्या से निजात दिलाने की मांग की. शहर सांसद रामचरण बोहरा ने जयपुर जिले की दूरसंचार सहलाकार समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोरोना काल में विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई को देखते हुए नेटवर्क में गुणात्मक सुधार किए जाएं ताकि आगामी बोर्ड एवं कॉलेज की परीक्षा में विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े.

सांसद बोहरा ने कहा कि इंटरनेट की स्पीड कम होने से विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण कार्य में बार-बार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे कई बार शिक्षण कार्य से वंचित भी हो जाते हैं, ऐसी स्थिति में नेटवर्क में गुणात्मक सुधार होना अति आवश्यक है.

पढ़ें- राहत भरी खबर : प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी स्कूल, आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य केंद्रों को मिलेगा नल कनेक्शन

बोहरा ने कहा कि महावीर नगर (मुक्तानंदन नगर) में मोबाइल टावर बंद कर दिया गया है. इसको शीघ्र ही चालू किया जाए. मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र एवं अन्य विधानसभा क्षेत्रों में नेटवर्क ब्रॉडबैंड की काफी समस्या है, नेटवर्क स्पीड भी कम है इसलिए नेटवर्क स्पीड को बढ़ाने जाने के जल्द उपाय किए जाने की आवश्यकता है.

सांसद बोहरा ने प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत बगरू विधानसभा क्षेत्र के भापुरा, दादिया, बड़ी का बास, भम्भोरिया एवं आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत विजयपुरा में नेटवर्क एवं इंटरनेट की उच्च क्षमता की व्यवस्था करने एवं अन्य सुविधाओं को आवश्यक रूप से शुरू करने के निर्देश दिए.

बोहरा ने कहा कि ग्राम दांतली में बैंक एवं बैनाडा सर्विस स्टेशन पर लीज लाइन की सुविधा नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं को नेटवर्क के लिए अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इसे भी ठीक किया जाए.

जयपुर. जिला दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को हुई. इसमें सांसद रामचरण बोहरा ने उपभोक्ताओं को कॉल डॉग की समस्या से निजात दिलाने की मांग की. शहर सांसद रामचरण बोहरा ने जयपुर जिले की दूरसंचार सहलाकार समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोरोना काल में विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई को देखते हुए नेटवर्क में गुणात्मक सुधार किए जाएं ताकि आगामी बोर्ड एवं कॉलेज की परीक्षा में विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े.

सांसद बोहरा ने कहा कि इंटरनेट की स्पीड कम होने से विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण कार्य में बार-बार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे कई बार शिक्षण कार्य से वंचित भी हो जाते हैं, ऐसी स्थिति में नेटवर्क में गुणात्मक सुधार होना अति आवश्यक है.

पढ़ें- राहत भरी खबर : प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी स्कूल, आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य केंद्रों को मिलेगा नल कनेक्शन

बोहरा ने कहा कि महावीर नगर (मुक्तानंदन नगर) में मोबाइल टावर बंद कर दिया गया है. इसको शीघ्र ही चालू किया जाए. मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र एवं अन्य विधानसभा क्षेत्रों में नेटवर्क ब्रॉडबैंड की काफी समस्या है, नेटवर्क स्पीड भी कम है इसलिए नेटवर्क स्पीड को बढ़ाने जाने के जल्द उपाय किए जाने की आवश्यकता है.

सांसद बोहरा ने प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत बगरू विधानसभा क्षेत्र के भापुरा, दादिया, बड़ी का बास, भम्भोरिया एवं आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत विजयपुरा में नेटवर्क एवं इंटरनेट की उच्च क्षमता की व्यवस्था करने एवं अन्य सुविधाओं को आवश्यक रूप से शुरू करने के निर्देश दिए.

बोहरा ने कहा कि ग्राम दांतली में बैंक एवं बैनाडा सर्विस स्टेशन पर लीज लाइन की सुविधा नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं को नेटवर्क के लिए अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इसे भी ठीक किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.