ETV Bharat / city

मां ने मोबाइल के लिए बेटी को टोका, नहीं हुआ बर्दाश्त...उठाया ऐसा कदम! - मां ने मोबाइल के लिए बेटी को टोका

जयपुर के जवाहर नगर में किशोरी को मां ने मोबाइल के लिए टोका (Mother Scolds Daughter For Mobile Over Use) तो उसने ऐसा कदम उठाया कि सब हैरान रह गए. 15 साल की बच्ची को मोबाइल की लत थी और पढ़ाई से ज्यादा समय वो मोबाइल पर लगाती थी. जिसे लेकर मां काफी परेशान थी.

Teenager girl left house
मां ने मोबाइल के लिए बेटी को टोका, तो उठाया ऐसा कदम!
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 1:51 PM IST

जयपुर: जयपुर के जवाहर नगर में किशोरी को मां ने मोबाइल के लिए टोका (Mother Scolds Daughter For Mobile Over Use) तो उसने ऐसा कदम उठाया कि सब हैरान रह गए. मामला राजधानी के जवाहर नगर थाना इलाके का है. मां की डांट से नाराज किशोरी घर छोड़ कर चली (Teenager girl left house in Jaipur) गई. लापता किशोरी की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जयपुर पुलिस की टीम जगह-जगह बालिका की तलाश रही है.

पुलिस के मुताबिक दौसा की रहने वाली गीता देवी बेटी के साथ अपने भाई के घर जवाहर नगर आई थी. फोन की बात को लेकर मां ने बेटी को डांट दिया. मां ने कहा था कि कुछ देर पढ़ लो फिर बाद में फोन देख लेना. इसी बात से नाराज होकर बेटी घर से चली गई.

पढ़ें-जागते रहो: ऑनलाइन गेमिंग एप्स से बच्चों को टारगेट कर रहे साइबर ठग, परिजनों के खाते से उड़ा रहे लाखों रुपये

परिजनों ने जयपुर और दौसा समेत कई जगह पर रिश्तेदारों और जानकारों में बेटी की तलाश की लेकिन कहीं पर भी कोई पता नहीं चल (Teenager girl left house in Jaipur) पाया. पुलिस के अनुसार किशोरी झालाना इलाके में अपनी सहेली के पास गई थी लेकिन थोड़ी देर रुक कर वहां से भी Teenager girl left house in Jaipur चली गई. पुलिस की टीमें लगातार बालिका की तलाश कर रही हैं.

बुरा है मोबाइल Addiction, लत से अपराध की ओर किशोर

बीते दिनों देशभर से ऐसी कई खबरें आईं जो मोबाइल Addiction की बेहद डरावनी तस्वीर पेश करती है. राजस्थान में हाल ही में एक बच्चे ने मोबाइल पर गेम खेलने के चक्कर में घर से लाखों रुपए चुरा लिए थे. प्रदेश में पिछले दिनों हत्या और अपहरण तक के मामले भी सामने आ चुके हैं.

नागौर में मोबाइल पर गेम के लिए बच्चे की हत्या कर दी गई थी. नागौर के 16 वर्षीय किशोर ने गेम खेलने के कारण लाखों का कर्जा कर लिया था. जिसके बाद चचेरे भाई का अपहरण करके फिरौती मांगी थी. फिरौती नहीं मिली और पूरा भांडा फूट गया तो उसने भाई की हत्या करके गाड़ दिया था.

गुजरात में भी बच्चे को गेम नहीं खेलने पर अपहरण का मामला सामने आ चुका है. गुजरात में किशोर गेम खेलने की लत के कारण माता पिता को घर में बांधकर राजस्थान आ गया था. चूरू से ही एक खबर आई थी जिसमें मोबाइल चलाने की लत में 20 साल का युवक मनोरोगी हो गया और फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

जयपुर: जयपुर के जवाहर नगर में किशोरी को मां ने मोबाइल के लिए टोका (Mother Scolds Daughter For Mobile Over Use) तो उसने ऐसा कदम उठाया कि सब हैरान रह गए. मामला राजधानी के जवाहर नगर थाना इलाके का है. मां की डांट से नाराज किशोरी घर छोड़ कर चली (Teenager girl left house in Jaipur) गई. लापता किशोरी की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जयपुर पुलिस की टीम जगह-जगह बालिका की तलाश रही है.

पुलिस के मुताबिक दौसा की रहने वाली गीता देवी बेटी के साथ अपने भाई के घर जवाहर नगर आई थी. फोन की बात को लेकर मां ने बेटी को डांट दिया. मां ने कहा था कि कुछ देर पढ़ लो फिर बाद में फोन देख लेना. इसी बात से नाराज होकर बेटी घर से चली गई.

पढ़ें-जागते रहो: ऑनलाइन गेमिंग एप्स से बच्चों को टारगेट कर रहे साइबर ठग, परिजनों के खाते से उड़ा रहे लाखों रुपये

परिजनों ने जयपुर और दौसा समेत कई जगह पर रिश्तेदारों और जानकारों में बेटी की तलाश की लेकिन कहीं पर भी कोई पता नहीं चल (Teenager girl left house in Jaipur) पाया. पुलिस के अनुसार किशोरी झालाना इलाके में अपनी सहेली के पास गई थी लेकिन थोड़ी देर रुक कर वहां से भी Teenager girl left house in Jaipur चली गई. पुलिस की टीमें लगातार बालिका की तलाश कर रही हैं.

बुरा है मोबाइल Addiction, लत से अपराध की ओर किशोर

बीते दिनों देशभर से ऐसी कई खबरें आईं जो मोबाइल Addiction की बेहद डरावनी तस्वीर पेश करती है. राजस्थान में हाल ही में एक बच्चे ने मोबाइल पर गेम खेलने के चक्कर में घर से लाखों रुपए चुरा लिए थे. प्रदेश में पिछले दिनों हत्या और अपहरण तक के मामले भी सामने आ चुके हैं.

नागौर में मोबाइल पर गेम के लिए बच्चे की हत्या कर दी गई थी. नागौर के 16 वर्षीय किशोर ने गेम खेलने के कारण लाखों का कर्जा कर लिया था. जिसके बाद चचेरे भाई का अपहरण करके फिरौती मांगी थी. फिरौती नहीं मिली और पूरा भांडा फूट गया तो उसने भाई की हत्या करके गाड़ दिया था.

गुजरात में भी बच्चे को गेम नहीं खेलने पर अपहरण का मामला सामने आ चुका है. गुजरात में किशोर गेम खेलने की लत के कारण माता पिता को घर में बांधकर राजस्थान आ गया था. चूरू से ही एक खबर आई थी जिसमें मोबाइल चलाने की लत में 20 साल का युवक मनोरोगी हो गया और फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.