ETV Bharat / city

भगवान शांतिनाथ का तीन कल्याणक कार्यक्रम मनाया गया, निर्वाण लाडू का लगाया भोग

author img

By

Published : Jun 9, 2021, 11:34 PM IST

जैन धर्म के 16वें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ का तीन कल्याणक कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जैन धर्मावलंबियों ने भगवान को मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लाडू चढ़ाया.

भगवान शांतिनाथ, जैन धर्म के 16वें तीर्थंकर, निर्वाण लाडू प्रसाद ,Lord Shantinath,  16th Tirthankara of Jainism, Nirvana Ladoo Prasad ,Jaipur News
भगवान शांतिनाथ की तीन कल्याणक कार्यक्रम मनाया

जयपुर. जैन धर्म के 16वें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ का तीन कल्याणक बुधवार को मनाया गया. इस मौके पर मंदिरों, घरों में जैन धर्मावलंबियों ने मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लाडू भगवान को चढ़ाया. मंदिरों में आयोजित सभी कार्यक्रमों को भक्तों ने ऑनलाइन लाभ लिया.

इस मौके पर समाज के विनोद जैन ने बताया कि भगवान शांतिनाथ के तीन कल्याणक, इनमें जन्म कल्याणक, तप कल्याणक व मोक्ष कल्याणक के मौके पर नित्याभिषेक के बाद कोरोना निवारण और विश्व में सुख शांति और समृद्धि के लिए शांतिधारा की गई. इसके बाद निर्वाण लाडू चढ़ाया गया. लोगों ने घरों से ही पूजा-अर्चना की. दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र शांतिनाथ जी की खोह में कमल वैद के नेतृत्व में मोक्ष कल्याणक के मौके पर लाडू चढाया गया.

पढ़ें: Vat Savitri Vrat 2021: गुरुवार को वट सावित्री अमावस्या और शनि जयंती , जानें पूजन का शुभ मुहूर्त

इसी तरह मानसरोवर एसएफएस जैन मंदिर में शांतिनाथ विधान पूजा हुई. बड़ी चौपड़ स्थित पार्श्वनाथ भवन में आचार्य शशांक सागर, पदमपुरा में आर्यिका गौरवमति ससंघ के सानिध्य में निर्वाणोत्सव मनाया गया. वहीं जनकपुरी ज्योति नगर में कल्याणक दिवस को शान्तिधारा दिवस के रूप में मनाया गया. मंदिर में बीजाक्षर उच्चारण के साथ भगवान शांतिनाथ के अभिषेक के बाद शांतिधारा हुई. इसके बाद निर्वाण लाडू चढ़ाया गया और कोरोना से मुक्ति और सुख शांति की कामना की गई.

जयपुर. जैन धर्म के 16वें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ का तीन कल्याणक बुधवार को मनाया गया. इस मौके पर मंदिरों, घरों में जैन धर्मावलंबियों ने मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लाडू भगवान को चढ़ाया. मंदिरों में आयोजित सभी कार्यक्रमों को भक्तों ने ऑनलाइन लाभ लिया.

इस मौके पर समाज के विनोद जैन ने बताया कि भगवान शांतिनाथ के तीन कल्याणक, इनमें जन्म कल्याणक, तप कल्याणक व मोक्ष कल्याणक के मौके पर नित्याभिषेक के बाद कोरोना निवारण और विश्व में सुख शांति और समृद्धि के लिए शांतिधारा की गई. इसके बाद निर्वाण लाडू चढ़ाया गया. लोगों ने घरों से ही पूजा-अर्चना की. दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र शांतिनाथ जी की खोह में कमल वैद के नेतृत्व में मोक्ष कल्याणक के मौके पर लाडू चढाया गया.

पढ़ें: Vat Savitri Vrat 2021: गुरुवार को वट सावित्री अमावस्या और शनि जयंती , जानें पूजन का शुभ मुहूर्त

इसी तरह मानसरोवर एसएफएस जैन मंदिर में शांतिनाथ विधान पूजा हुई. बड़ी चौपड़ स्थित पार्श्वनाथ भवन में आचार्य शशांक सागर, पदमपुरा में आर्यिका गौरवमति ससंघ के सानिध्य में निर्वाणोत्सव मनाया गया. वहीं जनकपुरी ज्योति नगर में कल्याणक दिवस को शान्तिधारा दिवस के रूप में मनाया गया. मंदिर में बीजाक्षर उच्चारण के साथ भगवान शांतिनाथ के अभिषेक के बाद शांतिधारा हुई. इसके बाद निर्वाण लाडू चढ़ाया गया और कोरोना से मुक्ति और सुख शांति की कामना की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.