ETV Bharat / city

स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग कॉलेजों में दी जाएगी नि:शुल्क तकनीकी शिक्षा - Technical Education Minister Dr. Subhash Garg

जयपुर में सोमवार को तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से चलाए जा रहे टैक्‍यूप-3 पैकेज की समीक्षा को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव शुचि शर्मा भी मौजूद रहीं. बैठक के दौरान मंत्री ने पैकेज के तहत उपकरणों की खरीद और उनकी उपयोगिता और अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की.

Technical Education Minister Dr. Subhash Garg, जयपुर की ताजा हिंदी खबरें
टैक्‍यूप-3 पैकेज की समीक्षा को लेकर बैठक का आयोजन
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 3:56 PM IST

जयपुर. राजस्थान सरकार के तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से चलाए जा रहे टैक्यूप-3 पैकेज की समीक्षा के लिए आज तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने तकनीकी शिक्षा भवन में अधिकारियों और इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्यों की बैठक ली.

इस बैठक में टैक्यूप-3 पैकेज के तहत उपकरणों की खरीद और उनकी उपयोगिता को लेकर चर्चा की गई. बैठक में तकनीकी शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव शुचि शर्मा भी मौजूद रहीं. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि टैक्यूप-3 पैकेज के तहत जो फंड्स आते हैं उनका उपयोग किस तरह से हो रहा है उनका स्टूडेंट्स के कॅरियर, प्लेसमेंट और प्लानिंग पर क्या असर आ रहा है, इसकी समीक्षा इस बैठक में की गई है. इसके साथ ही टैक्यूप-3 पैकेज के तहत खरीदे गए उपकरणों का अधिकतम उपयोग कैसे हो इस पर भी आज चर्चा की गई है.

टैक्‍यूप-3 पैकेज की समीक्षा को लेकर बैठक का आयोजन

मंत्री डॉ. गर्ग ने बताया कि स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा के जो विद्यार्थी हैं उनसे समन्वय स्थापित करते हुए कुछ सर्टिफिकेट कोर्सेस इंजीनियरिंग कॉलेजों में शुरू करने के निर्देश पहले दिए गए थे. क्योंकि इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्टूडेंट्स काफी कम हैं. इसलिए उपलब्ध संसाधनों का सही ढंग से और अधिकतम उपयोग हो सके इसलिए दूसरे सेक्टर्स के बच्चों को आकर्षित करते हुए छोटे-छोटे सर्टिफिकेट कोर्सेज शुरू करने की कवायद की जा रही है. इसका रिव्यू किया जा रहा है और जो हमारे पास फंड्स और संसाधन हैं उनका अधिकतम उपयोग कैसे हो इस पर चर्चा की गई है.

पढ़ें- किसानों के समर्थन में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली का जयपुर से कूच, देखें LIVE

तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का कहना है कि स्कूल शिक्षा, कॉलेज शिक्षा के बच्चों को इंजीनियरिंग कॉलेजों के माध्यम से कैसे फ्री शिक्षा और सर्टिफिकेट कोर्सेस मुहैया करवाई जाए. इस पर आज की इस बैठक में काफी सकारात्मक परिणाम निकालकर आएंगे. ताकि बच्चे इसका फायदा लेकर रोजगार के अवसरों का फायदा उठा सके.

जयपुर. राजस्थान सरकार के तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से चलाए जा रहे टैक्यूप-3 पैकेज की समीक्षा के लिए आज तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने तकनीकी शिक्षा भवन में अधिकारियों और इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्यों की बैठक ली.

इस बैठक में टैक्यूप-3 पैकेज के तहत उपकरणों की खरीद और उनकी उपयोगिता को लेकर चर्चा की गई. बैठक में तकनीकी शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव शुचि शर्मा भी मौजूद रहीं. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि टैक्यूप-3 पैकेज के तहत जो फंड्स आते हैं उनका उपयोग किस तरह से हो रहा है उनका स्टूडेंट्स के कॅरियर, प्लेसमेंट और प्लानिंग पर क्या असर आ रहा है, इसकी समीक्षा इस बैठक में की गई है. इसके साथ ही टैक्यूप-3 पैकेज के तहत खरीदे गए उपकरणों का अधिकतम उपयोग कैसे हो इस पर भी आज चर्चा की गई है.

टैक्‍यूप-3 पैकेज की समीक्षा को लेकर बैठक का आयोजन

मंत्री डॉ. गर्ग ने बताया कि स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा के जो विद्यार्थी हैं उनसे समन्वय स्थापित करते हुए कुछ सर्टिफिकेट कोर्सेस इंजीनियरिंग कॉलेजों में शुरू करने के निर्देश पहले दिए गए थे. क्योंकि इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्टूडेंट्स काफी कम हैं. इसलिए उपलब्ध संसाधनों का सही ढंग से और अधिकतम उपयोग हो सके इसलिए दूसरे सेक्टर्स के बच्चों को आकर्षित करते हुए छोटे-छोटे सर्टिफिकेट कोर्सेज शुरू करने की कवायद की जा रही है. इसका रिव्यू किया जा रहा है और जो हमारे पास फंड्स और संसाधन हैं उनका अधिकतम उपयोग कैसे हो इस पर चर्चा की गई है.

पढ़ें- किसानों के समर्थन में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली का जयपुर से कूच, देखें LIVE

तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का कहना है कि स्कूल शिक्षा, कॉलेज शिक्षा के बच्चों को इंजीनियरिंग कॉलेजों के माध्यम से कैसे फ्री शिक्षा और सर्टिफिकेट कोर्सेस मुहैया करवाई जाए. इस पर आज की इस बैठक में काफी सकारात्मक परिणाम निकालकर आएंगे. ताकि बच्चे इसका फायदा लेकर रोजगार के अवसरों का फायदा उठा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.