जयपुर. राजधानी के बिरला सभागार में शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम अशोक गहलोत, शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, उच्च शिक्षा मंत्री भवंर सिंह भाटी, तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग सहित शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
पहली बार मंच पर नहीं किया गया शिक्षकों का सम्मान
कार्यक्रम में 109 शिक्षकों का सम्मान किया गया. पहली बार शिक्षकों का सम्मान मंच पर ना करते हुए सभागार के मुख्य द्वार पर ही प्रशस्ती पत्र, प्रतीक चिन्ह, और सम्मानित राशि प्रदान कर सम्मानित कर दिया गया. राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सभी जिलों से तीन तीन शिक्षक तथा राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक पुरस्कार में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले 4 शिक्षकों के अलावा उत्कृष्ट और आदर्श विद्यालयों के छह संस्था प्रधानों को भी सम्मानित किया गया.
पढ़े: BJP के कवि सम्मेलन में शामिल होंगे कुमार विश्वास, अटकलों का दौर शुरू
सम्मानित होने वाले शिक्षक
सम्मानित होने वाले उत्कृष्ट विद्यालयों के संस्था प्रधानों में बूंदी जिले के हरिपुरा सरकारी स्कूल के घनश्याम नकलक, चूरू जिले के गोडास सरकारी स्कूल के भादर सिंह सहारण और अजमेर जिले के फलोदा स्कूल के जगमाल गुर्जर को सम्मानित किया गया.
पढ़े: पंजाब विस्फोट : लापता लोगों को मलबे में तलाश रहा बचाव दल
वहीं आदर्श विद्यालयों में जालौर के तवाव स्कूल के डॉ अशोक कुमार, भरतपुर के अऊ स्कूल के हरबीर सिंह और हनुमानगढ़ से 15 एलजीडब्ल्यू लिखमीसर स्कूल के राजपाल कुल्हारी को सम्मानित किया गया.
मुख्यमंत्री ने की शिक्षकों के लिए दो बड़ी घोषणाएं
शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिक्षकों के लिए दो बड़ी घोषणा की है और विभाग को स्कीम बनाने के लिए अधिकृत किया है. तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा में लोगों को लालची नहीं होना चाहिए.
भाजपा सरकार में किया गया शिक्षकों को परेशान
मंत्री गर्ग ने कहा कि जब-जब भाजपा की सरकार आयी तब-तब शिक्षक वर्ग को परेशान किया गया. राजनीति के चलते शिक्षकों को दूर दराज भेजा गया जो गलत है. उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा कि सम्मानित शिक्षकों के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत करते हैं.