जयपुर. कोरोना वायरस और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रीय शोक होने के चलते इस बार शिक्षक दिवस पर होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह को स्थगित कर दिया गया. ऐसे में शिक्षक शिक्षा संकुल में लगी डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन प्रतिमा पर पुष्पांजलि करने पहुंचे. पुरस्कृत शिक्षक संगठन के शिक्षकों ने डॉक्टर राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
संगठन के रामेश्वर प्रसाद शर्मा ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन सभी शिक्षकों के प्रेरणा स्रोत हैं. उनके जन्मदिन के अवसर पर उन्हें पुष्प अर्पित किए गए. उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल में शिक्षक अपने मूल कार्य छात्रों को पढ़ाने से दूर हो गए हैं, जो किसी पीड़ा से कम नहीं है. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से पुरस्कृत शिक्षक संघ के शिक्षकों के लिए की गई आवासीय योजना की घोषणा को मूर्त रूप देने की मांग की.
पढ़ें : शिक्षक दिवस विशेष: मोक्ष धाम में कई सालों से शिक्षा का दीपक जला रहीं प्रेमलता तोमर
बता दें कि इस बार शिक्षक दिवस पर आयोजित होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह में राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों को सम्मानित किया जाना था. बीते दिनों शिक्षा विभाग ने राज्य स्तर पर 99, जिला स्तर पर 99 और ब्लॉक स्तर पर 629 शिक्षकों की सूची भी जारी की थी, इसमें जयपुर के शिक्षकों के नाम भी शामिल थे.