ETV Bharat / city

जयपुर: आत्मदाह की धमकी देने वाला शिक्षक नेता गिरफ्तार - Jaipur Police News

जयपुर की बजाज नगर थाना पुलिस ने सोमवार को आत्मदाह की धमकी देने वाले शिक्षक नेता को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Teacher arrested in Jaipur,  Jaipur police action
शिक्षक नेता गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 2:24 AM IST

जयपुर. बजाज नगर पुलिस ने सोमवार को आत्मदाह की धमकी देने वाले शिक्षक नेता को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सोशल मीडिया पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी. बता दें कि वरिष्ठ अध्यापकों के तबादलों की मांग को लेकर शिक्षकों की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को शिक्षक नेता हरपाल दादरवाल ने सोशल मीडिया पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी.

पढ़ें- झुंझुनू में ढाई साल की मासूम के साथ मां के मामा ने किया दुष्कर्म

सोशल मीडिया पर दादरवाल ने लिखा कि उनकी मांगें नही मानी गई तो वे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन की कार के आगे आत्मदाह कर लेंगे. पुलिस को जब इस बारे में जानकारी मिली तो शांतिभंग के आरोप में पुलिस ने श्यामपुरा निवासी हरपाल दादरवाल को गिरफ्तार किया है. बजाज नगर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

शराब की दुकान में चोरी, महंगी शराब और कैश ले गए चोर

हरमाडा थाना इलाके में देर रात शराब की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया है. तोड़फोड़ करने के बाद दुकान से महंगी शराब की बोतलें और हजारों रुपए कैश ले गए. सोमवार सुबह जब दुकान मालिक को इसकी सूचना मिली तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के मुताबिक जयरामपुरा गांव में स्थित शराब की दुकान में यह घटना हुई. दुकान में चोरों ने तोड़फोड़ करने के साथ ही करीब 60 हजार रुपए कैश चोरी कर लिया और हजारों रुपयों कीमत की महंगी शराब की बोतलें ले गए. पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए हटाए अतिक्रमण

शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से नगर निगम के सहयोग से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने सांगानेरी गेट से घाटगेट तक और गुर्जर की थड़ी इलाके में अभियान चलाकर सड़क के दोनों किनारों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया. साथ ही सड़क पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों को भी जब्त किया गया.

जयपुर. बजाज नगर पुलिस ने सोमवार को आत्मदाह की धमकी देने वाले शिक्षक नेता को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सोशल मीडिया पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी. बता दें कि वरिष्ठ अध्यापकों के तबादलों की मांग को लेकर शिक्षकों की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को शिक्षक नेता हरपाल दादरवाल ने सोशल मीडिया पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी.

पढ़ें- झुंझुनू में ढाई साल की मासूम के साथ मां के मामा ने किया दुष्कर्म

सोशल मीडिया पर दादरवाल ने लिखा कि उनकी मांगें नही मानी गई तो वे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन की कार के आगे आत्मदाह कर लेंगे. पुलिस को जब इस बारे में जानकारी मिली तो शांतिभंग के आरोप में पुलिस ने श्यामपुरा निवासी हरपाल दादरवाल को गिरफ्तार किया है. बजाज नगर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

शराब की दुकान में चोरी, महंगी शराब और कैश ले गए चोर

हरमाडा थाना इलाके में देर रात शराब की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया है. तोड़फोड़ करने के बाद दुकान से महंगी शराब की बोतलें और हजारों रुपए कैश ले गए. सोमवार सुबह जब दुकान मालिक को इसकी सूचना मिली तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के मुताबिक जयरामपुरा गांव में स्थित शराब की दुकान में यह घटना हुई. दुकान में चोरों ने तोड़फोड़ करने के साथ ही करीब 60 हजार रुपए कैश चोरी कर लिया और हजारों रुपयों कीमत की महंगी शराब की बोतलें ले गए. पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए हटाए अतिक्रमण

शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से नगर निगम के सहयोग से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने सांगानेरी गेट से घाटगेट तक और गुर्जर की थड़ी इलाके में अभियान चलाकर सड़क के दोनों किनारों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया. साथ ही सड़क पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों को भी जब्त किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.