जयपुर. भाजपा प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच के अनुसार देश में सर्वाधिक राज करने वाली पार्टी कांग्रेस है, लेकिन कांग्रेस के राज में ही पहले गरीबी हटाओ का नारा लगा और फिर बेरोजगारी हटाओ का और आज महंगाई हटाओ का नारा लगाया जा रहा है. जबकि महंगाई पिछले सात-आठ सालों में तो नहीं आई.
भाजपा प्रदेश मंत्री ने कहा कि (Mukesh Dadhich on Rahul Gandhi) कांग्रेस उस समय यह रैली कर रही है, जब केंद्र सरकार ने महंगाई रोकने के लिए पेट्रोल-डीजल पर से एक्साइज ड्यूटी कम की और रसोई गैस के बढ़ते दामों से भी आम जनता को राहत दिलाया. दाधीच के अनुसार कांग्रेस के पास कोई मुद्दा बचा ही नहीं, बस राहुल गांधी को री-लॉन्च ( Rahul Gandhi Re Launching Project) करने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है.
मनरेगा मजदूरों से जुटाई जाएगी रैली में भीड़ : भजन लाल शर्मा
वहीं, भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा के अनुसार (Bhajan Lal Sharma commented on Jaipur Rally) कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली पूरी तरह फ्लॉप रहने वाली है. शर्मा ने कहा कि दिल्ली में भीड़ जुटाने के लिए प्रदेश में मनरेगा का काम कुछ दिन पहले ही शुरू किया गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा मनरेगा मजदूरों को वहां लाया जाए.
शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार इस रैली को सफल बनाने के लिए सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग करेगी, लेकिन राजस्थान सरकार ने प्रदेश में ही सर्वाधिक महंगाई कर रखी है. भाजपा महामंत्री के अनुसार आज राजस्थान में सर्वाधिक महंगा पेट्रोल-डीजल और बिजली मिल रही है. ऐसे में पहले प्रदेश की जनता को प्रदेश सरकार को राहत देना चाहिए इसके बजाय कांग्रेस जयपुर में ही महंगाई हटाओ रैली कर रही है.