जयपुर. मथुरा दास माथुर अवार्ड के लिए प्रदेश के तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है. बता दें कि चयनित खिलाड़ियों में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज तनवीर उल हक, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज आर्यन खालिया शामिल हैं. वहीं खिलाड़ियों का चयन एक चयन समिति की ओर से किया गया है.
पूर्व क्रिकेटर और चयनकर्ता विनोद माथुर ने बताया कि खिलाड़ियों का चयन एक चयन समिति की ओर से किया गया है, जिसकी अध्यक्षता पूर्व रणजी खिलाड़ी वेद आहूजा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि चयन समिति में राजस्थान के पूर्व क्रिकेटर संजय व्यास, सुखविंदर सिंह, शरद जोशी, विजेंद्र यादव, रोहित झालानी और अंशु जैन शामिल हैं. विनोद माथुर ने बताया कि चयन समिति के आधार पर प्रदेश के 3 खिलाड़ियों का चयन अवार्ड के लिए किया गया है, जिसमें सीनियर कैटेगरी में तनवीर उल हक, जूनियर कैटेगरी के लिए रवि बिश्नोई और सब जूनियर कैटेगरी के लिए आर्यन खालिया शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा भारतीय T-20 टीम में चयन होने पर राहुल चाहर और भारतीय अंडर-19 में शामिल होने पर आकाश सिंह को भी सम्मानित किया जाएगा.
पढे़ं- जयपुर: तेज रफ्तार के चलते बेकाबू कार पलटी, 5 विद्यार्थी बाल-बाल बचे
बता दें, मथुरा दास माथुर अवार्ड 6 सितंबर को आयोजित किए जाएंगे. इस अवार्ड के कार्यक्रम में प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना, राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गगन खोड़ा और क्रिकेट प्रशासक अमृत माथुर समेत अन्य लोग मौजूद रहेंगे.