जयपुर. प्रसिद्ध तेल चित्रकार चंद्र प्रकाश गुप्ता की ओर से टॉकटाइम सीरीज का आयोजन किया जा रहा है. इस टॉकटाइम सीरीज में अलग-अलग क्षेत्रों के जनहित के कार्य करने वाले प्रसिद्ध लोगों को आमंत्रित किया जाएगा और उनसे चर्चा की जाएगी. शनिवार को भी टॉकटाइम सीरीज का आयोजन किया गया और इसमें पहले मेहमान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुनील प्रसाद शर्मा रहे.
पढ़ेंः Special: भिंडी के पानी से पका रहे गुड़...हरियाणा, मुंबई तक घुली है चित्तौड़गढ़ के देसी गुड़ की मिठास
जयपुर में शनिवार की दोपहर टॉकटाइम सीरीज प्रथम का आयोजन किया गया. इस टॉकटाइम के प्रथम मेहमान कवि और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त सुनील प्रसाद शर्मा थे. सुनील प्रसाद शर्मा ने बताया कि लेखक और कवि होना आपको मानवता से जोड़ता है और एक कलाकार और कलमकार अपनी रचनात्मकता के लिए जाना जाता है, मुझे गर्व है कि मैं राजस्थान पुलिस का हिस्सा हूं, शनिवार को देवदास आर्ट में आकर कला का जीवंत स्वरूप देखने को मिला.
पढ़ेंः लापरवाह डॉक्टर ने छीनी जिंदगीः 6 साल के इकलौते बेटे की इलाज के अभाव में मौत, वीडियो वायरल
चंद्रप्रकाश गुप्ता की और से बनाए गए गांधी जी के तेल चित्रों को देखकर लगा कि इन्होंने गांधी विचारधारा को इतने सशक्त तरीके से उकेरा है जो कि समाज के लिए प्रेरणा है. इस टॉकटाइम सीरीज के संयोजक चंद्रप्रकाश गुप्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि हर माह इस श्रंखला का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कला और जनहित में कार्य करने वाली शख्सियतों से संवाद किया जाएगा. सहायक पुलिस आयुक्त सुनील प्रसाद शर्मा से टॉकटाइम संवाद पत्रकार और कवि रोहित कृष्ण नंदन ने किया.
चंद्र प्रकाश गुप्ता प्रसिद्ध चित्रकार है और जब भी कोई जवान शहीद होता है तो वह उसका तेल चित्र बनाकर उसके परिजनों को भेंट करते हैं. यह कार्य करते हुए चंद्र प्रकाश गुप्ता को 20 साल हो चुके हैं. चंद्र प्रकाश गुप्ता का कहना है कि वह इस तरह से शहीद का चित्र बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं.