ETV Bharat / city

जयपुर: पैराटीचर्स और सरकार की बातचीत विफल, शिक्षाकर्मियों ने सरकार को दिया 24 घंटे अल्टीमेटम, गुरुवार को CMR का करेंगे घेराव

author img

By

Published : Nov 3, 2021, 9:00 PM IST

राजस्थान में शिक्षाकर्मियों और सरकार के बीच की बातचीत विफल रही. जिसके बाद शिक्षाकर्मियों ने सीएमआर के घेराव का एलान किया है.

jaipur news
पैराटीचर्स और सरकार की बातचीत विफल

जयपुर. राजस्थान मदरसा पैराटीचर्स, राजीव गांधी पैराटीचर्स और शिक्षाकर्मियों की संयुक्त संघर्ष समिति की बुधवार शाम को सरकार से बातचीत हुई. यह वार्ता पूरी तरह से विफल रही. वार्ता विफल रहने से पैराटीचर्स में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. वहीं पैराटीचर्स ने सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर सीएमआर का घेराव करने की चेतावनी दी है.

संयुक्त संघर्ष समिति के 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को बुधवार शाम को सीएमओ में वार्ता के लिए बुलाया गया था. उनकी मुख्य सचिव निरंजन आर्य से वार्ता हुई. निरंजन आर्य ने उन्हें आश्वासन के साथ ही अपना आंदोलन स्थगित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि दीवाली का त्योहार सामने है. लेकिन मदरसा पैराटीचर्स की संयुक्त संघर्ष समिति ने इससे इनकार कर दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री की ओएसडी आरती डोगरा से भी प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई, लेकिन उसमें भी कोई समाधान नहीं निकल पाया.

पढ़ें- जयपुर : दिवाली के त्योहार पर भूखे रहकर आंदोलन कर रहे बेरोजगार...काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध

संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक आजम खान पठान ने बताया कि हम लोग आश्वासन नहीं मानेंगे सरकार को हमसे निर्णायक वार्ता करनी ही होगी. संघर्ष समिति ने सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया. इसके बाद गुरुवार को पैराटीचर्स सीएमआर तक मार्च निकलेंगे, और सीएमआर का घेराव करेंगे.

जयपुर. राजस्थान मदरसा पैराटीचर्स, राजीव गांधी पैराटीचर्स और शिक्षाकर्मियों की संयुक्त संघर्ष समिति की बुधवार शाम को सरकार से बातचीत हुई. यह वार्ता पूरी तरह से विफल रही. वार्ता विफल रहने से पैराटीचर्स में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. वहीं पैराटीचर्स ने सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर सीएमआर का घेराव करने की चेतावनी दी है.

संयुक्त संघर्ष समिति के 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को बुधवार शाम को सीएमओ में वार्ता के लिए बुलाया गया था. उनकी मुख्य सचिव निरंजन आर्य से वार्ता हुई. निरंजन आर्य ने उन्हें आश्वासन के साथ ही अपना आंदोलन स्थगित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि दीवाली का त्योहार सामने है. लेकिन मदरसा पैराटीचर्स की संयुक्त संघर्ष समिति ने इससे इनकार कर दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री की ओएसडी आरती डोगरा से भी प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई, लेकिन उसमें भी कोई समाधान नहीं निकल पाया.

पढ़ें- जयपुर : दिवाली के त्योहार पर भूखे रहकर आंदोलन कर रहे बेरोजगार...काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध

संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक आजम खान पठान ने बताया कि हम लोग आश्वासन नहीं मानेंगे सरकार को हमसे निर्णायक वार्ता करनी ही होगी. संघर्ष समिति ने सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया. इसके बाद गुरुवार को पैराटीचर्स सीएमआर तक मार्च निकलेंगे, और सीएमआर का घेराव करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.