ETV Bharat / city

राज्यसभा का चुनावी 'रण': मंत्री बीडी कल्ला ने कहा- बीजेपी के एक प्रत्याशी की हार निश्चित

प्रदेश में राज्यसभा चुनाव ने दस्तक दे दी है. प्रदेश की 3 सीटों पर 19 जून को चुनाव होने हैं. जिसको लेकर ईटीवी भारत ने ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला से बातचीत की. इस दौरान मंत्री ने भाजपा विधायकों और प्रत्याशियों को लेकर क्या बयान दिए, ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

rajasthan rajyasabha elections news, rajasthan news
rajasthan rajyasabha elections news, rajasthan news
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 11:23 AM IST

जयपुर. प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही सियासी लॉकडाउन खत्म हो चुका है. प्रदेश की 3 सीटों पर 19 जून को होने वाले चुनाव को लेकर उठापटक का दौर भी शुरू हो चुका है. इस बीच ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने यह भी साफ कर दिया है कि इस चुनाव में कांग्रेस और सरकार की ओर से भाजपा के विधायकों को अपनी ओर आकर्षित करने का कोई प्रयास नहीं किया जाएगा. लेकिन अगर कोई विधायक अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर ही कांग्रेस प्रत्याशी को वोट दे दे तो अलग बात है.

राज्यसभा चुनाव को लेकर बोले मंत्री बीडी कल्ला

इस चुनाव में भाजपा ने विधायकों की संख्या बल कम होने के बावजूद 2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार दिए है. लेकिन ऊर्जा और जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला को विश्वास है कि भाजपा का एक प्रत्याशी निश्चित रूप से हारेगा और कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी भारी बहुमत से जीतेंगे. कल्ला ने भाजपा नेताओं के उन आरोपों को भी बेबुनियाद बताया जिसमें कांग्रेस सरकार में आंतरिक कलह होने की बात कही गई थी.

पढ़ें: जयपुर: कथा वाचक मोरारी बापू के खिलाफ परिवाद दर्ज, श्रीकृष्ण पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

कल्ला के अनुसार प्रत्येक सीट को जीतने के लिए कम से कम 51 मत प्रथम वरीयता के चाहिए और भारतीय जनता पार्टी के पास इस लिहाज से केवल एक ही प्रत्याशी को जिताने के लिए वोट हैं. जबकि कांग्रेस के पास दोनों प्रत्याशियों को जिताने की दृष्टि से पर्याप्त वोट हैं और 24 से 25 वोट एक्स्ट्रा ही है. डॉं. कल्ला ने कहा कि आज की तारीख में तो ऐसी स्थिति नहीं आएगी कि बीजेपी दोनों सीटें जीत जाए.

जयपुर. प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही सियासी लॉकडाउन खत्म हो चुका है. प्रदेश की 3 सीटों पर 19 जून को होने वाले चुनाव को लेकर उठापटक का दौर भी शुरू हो चुका है. इस बीच ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने यह भी साफ कर दिया है कि इस चुनाव में कांग्रेस और सरकार की ओर से भाजपा के विधायकों को अपनी ओर आकर्षित करने का कोई प्रयास नहीं किया जाएगा. लेकिन अगर कोई विधायक अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर ही कांग्रेस प्रत्याशी को वोट दे दे तो अलग बात है.

राज्यसभा चुनाव को लेकर बोले मंत्री बीडी कल्ला

इस चुनाव में भाजपा ने विधायकों की संख्या बल कम होने के बावजूद 2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार दिए है. लेकिन ऊर्जा और जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला को विश्वास है कि भाजपा का एक प्रत्याशी निश्चित रूप से हारेगा और कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी भारी बहुमत से जीतेंगे. कल्ला ने भाजपा नेताओं के उन आरोपों को भी बेबुनियाद बताया जिसमें कांग्रेस सरकार में आंतरिक कलह होने की बात कही गई थी.

पढ़ें: जयपुर: कथा वाचक मोरारी बापू के खिलाफ परिवाद दर्ज, श्रीकृष्ण पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

कल्ला के अनुसार प्रत्येक सीट को जीतने के लिए कम से कम 51 मत प्रथम वरीयता के चाहिए और भारतीय जनता पार्टी के पास इस लिहाज से केवल एक ही प्रत्याशी को जिताने के लिए वोट हैं. जबकि कांग्रेस के पास दोनों प्रत्याशियों को जिताने की दृष्टि से पर्याप्त वोट हैं और 24 से 25 वोट एक्स्ट्रा ही है. डॉं. कल्ला ने कहा कि आज की तारीख में तो ऐसी स्थिति नहीं आएगी कि बीजेपी दोनों सीटें जीत जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.