जयपुर. जिले के शाहपुरा के मनोहरपुर टोल प्लाजा पर अज्ञात बदमाशों ने बंदूक दिखाकर टोलकर्मी से फास्टैग रीडिंग मशीन छीनी और फरार हो गए. टोलकर्मियों के मुताबिक बदमाशों द्वारा फायरिंग की बात सामने आ रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन बदमाश फरार होने में सफल हो गए. हालांकि पुलिस ने देसी कट्टा और बाइक बरामद की है.
दरअसल, मनोहरपुर टोल प्लाजा पर शनिवार रात को तीन अज्ञात नकबजनों ने टोल प्लाजा पर काम कर रहे कर्मचारी की कनपटी पर बंदूक तानकर करीब 1 लाख रुपये की कीमत की फास्टैग रीडिंग मशीन ले उड़े. इस दौरान टोलकर्मियों ने उनका पीछा किया तो उन्होंने हवा में फायरिंग कर दी. बाद में टोलकर्मियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. उक्त मामले में टोल कर्मचारी रतनपुरा निवासी रोहिताश जाट ने थाने में मामला दर्ज करवाया है.
पढ़ेंः धौलपुर: जमीनी विवाद में फायरिंग, गोली लगने से बुजुर्ग गंभीर
जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर देर रात तक नाकाबंदी करवाकर अज्ञात बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. इधर रविवार सुबह कई घंटों तक टोलकर्मियों और पुलिस ने सर्विस रोड के आसपास फास्टैग रीडिंग मशीन को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया, लेकिन फास्टैग रीडिंग मशीन नहीं मिली. पुलिस टोल प्लाजा के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.