जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि भाई-बहन के बीच प्रेम और स्नेह के मजबूत बंधन का प्रतीक यह पर्व महिलाओं के प्रति आदर और सुरक्षा की भावना को मजबूत बनाता है.
उन्होंने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर हम सभी ऐसा वातावरण बनाने का संकल्प लें जहां महिलाओं और बालिकाओं की गरिमा का सम्मान हो और वे सुरक्षित महसूस करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा और उनके सशक्तीकरण के प्रति वचनबद्ध है. सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा और उनके कल्याण के लिए कई योजनाएं और कार्यक्रम लागू किए हैं.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री और उसके सरदार राहुल गांधी, राजस्थान में इसके सरदार CM गहलोत: अरुण सिंह
कोरोना संक्रमण को ना भूलें
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके साथ ही आमजन से अपील की कि त्योहार के हर्षोल्लास में नहीं भूलें कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. क्योंकि प्रदेश में अभी भी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है. ऐसे में खुशियों के इस पर्व में किसी तरह की अनहोनी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखना है.
सीएम गहलोत ने सभी से अपील की कि वह सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन की भी पालना करें, ताकि हम इस बहन भाई के प्यार भरे त्योहार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मना सकें.