जयपुर. 17 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS Stadium) में T-20 मुकाबला खेला जाएगा. मैच के लिए न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी जयपुर पहुंच चुके हैं. जबकि भारतीय टीम के भी सभी खिलाड़ी जयपुर आ गए हैं. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को आगामी कुछ दिन क्वॉरेंटाइन में रहना होगा.
दरअसल आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होना है. जिसके तुरंत बाद न्यूजीलैंड की पूरी टीम जयपुर पहुंचेगी. इससे पहले न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों का एक दल और सपोर्टिंग स्टाॅफ 3 पहले ही जयपुर पहुंच चुका था. ऐसे में जयपुर पहुंचे न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का क्वॉरेंटाइन खत्म हो चुका है.
शुक्रवार को भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी कोच और सर्पोटिंग स्टाफ जयपुर पहुंच चुका है. 13 नवंबर से आगामी 3 दिनों तक भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी क्वॉरेंटाइन में रहेंगे. 16 तारीख को भारतीय टीम आरसीए एकेडमी पर अभ्यास करेगी.
पढ़ें- India Vs New Zealand T20: कोच राहुल द्रविड़ समेत कई भारतीय खिलाड़ी पहुंचे जयपुर
बायो बबल में रहेंगे खिलाड़ी
जयपुर में होने वाले इस मुकाबले के दौरान भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को बायो बबल में रहना होगा. बायो बबल के दौरान खिलाड़ी बाहरी दुनिया से कट जाएंगे. इस दौरान खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ ही अभ्यास के दौरान मैदान पर मौजूद रहेंगे. इस दौरान किसी अन्य व्यक्ति को वहां जाने की अनुमति नहीं होगी.
बायो बबल से पहले दोनों टीम के खिलाड़ियों को 3 दिन क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा. इस दौरान सभी खिलाड़ियों, कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ, मैच ऑफिशियल और जिस होटल में टीम रुकी है उस होटल स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद खिलाड़ियों समेत अन्य लोगों को बायो बबल में रखा जाएगा. हाल ही में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी तब खिलाड़ियों पर सिक्योर बायो बबल प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोपी लगे थे. हालांकि, कुछ मैचों के दौरान बायो बबल में रहने के बाद भी खिलाड़ी पॉजिटिव हुए हैं.
जयपुर में किए गए विशेष इंतजाम
हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच हुए T-20 मुकाबले में भारत के कुछ खिलाड़ी कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आ गए थे. वहीं भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के दौरान टीम इंडिया के फिजियो कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद आखिरी टेस्ट मैच रद्द करना पड़ा था. ऐसे हालातों को देखते हुए जयपुर में विशेष इंतजाम खिलाड़ियों के लिए किए गए हैं. जहां तक प्रैक्टिस सेशन के दौरान खिलाड़ियों के आस पास भी कोई बाहरी व्यक्ति नहीं भटक सकेगा.