ETV Bharat / city

निलंबित डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल बर्खास्त, राज्यपाल की मंजूरी के बाद डीओपी ने जारी किए आदेश - Order from DOP

अश्लील वीडियो बनाने वाले निलंबित डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र की मंजूरी के बाद कार्मिक विभाग ने बर्खास्तगी के आदेश जारी किए हैं.

निलंबित डीएसपी हीरालाल सैनी,  महिला कांस्टेबल बर्खास्त , Suspended DSP Hiralal Saini,  female constable sacked , Governor Kalraj Mishra
निलंबित डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल बर्खास्त
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 9:31 PM IST

जयपुर. डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल को अश्लील वीडियो बनाने के प्रकरण में कड़ी कार्रवाई करते हुए सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने आरोपियों को बर्खास्त करने को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं.

दरअसल पिछले दिनों धार्मिक नगरी पुष्कर के एक रिसॉर्ट में डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल का स्वीमिंग पूल में अश्लील वीडियो सामने आने से न केवल पुलिस महकमे में बल्कि पूरे प्रदेश में हंगामा मचा गया था. इस वीडियो में डीएसपी हीरालाल सैनी और लेडी कांस्टेबल की अश्लील करतूत सबके सामने आ गई थी.

पढ़ें: बर्खास्त डीएसपी हीरालाल सैनी की जमानत अर्जी खारिज

वीडियो वायरल होने पर चौतरफा इसकी निंदा हुई थी. खास बात यह थी कि इस अश्लील वीडियो में महिला कांस्टेबल का 6 साल का बच्चा भी मौजूद था. वीडियो वायरल होने पर डीएसपी हीरालाल सैनी और लेडी कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया था. इससे पुलिस की छवि खराब होने और इस तरह की हरकत कोई और न करे इसलिए दोनों को बर्खास्त कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने जताई थी नाराजगी

डीएसपी हीरालाल सैनी और लेडी कांस्टेबल के अश्लील करतूत सोशल मीडिया के जरिये सबके सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस पूरे मामले में कड़ी नाराजगी जताई थी. यह निर्देश भी दिए थे कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और अन्य सरकारी कर्मचारियों को भी इससे सबक मिले इसके लिए इन दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

पढ़ें: Viral Video Of Hiralal: पुष्कर में '10 जुलाई' को बनी थी 'Dirty Picture', 17 दिन बाद खुली पोल!

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने दोनों के खिलाफ बर्खास्तगी की फाइल तैयार की. कानूनी राय और विधिक सलाह के बाद डीएसपी हीरालाल सैनी और लेडी कांस्टेबल के बर्खास्तगी की फाइल राज्यपाल कलराज मिश्र के पास भेजी गई. राज्यपाल ने दोनों को नौकरी से बर्खास्त करने की फाइल पर हरी झंडी दे दी. इसके बाद कार्मिक विभाग ने बर्खास्तगी के आदेश जारी किए गए हैं.

जयपुर. डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल को अश्लील वीडियो बनाने के प्रकरण में कड़ी कार्रवाई करते हुए सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने आरोपियों को बर्खास्त करने को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं.

दरअसल पिछले दिनों धार्मिक नगरी पुष्कर के एक रिसॉर्ट में डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल का स्वीमिंग पूल में अश्लील वीडियो सामने आने से न केवल पुलिस महकमे में बल्कि पूरे प्रदेश में हंगामा मचा गया था. इस वीडियो में डीएसपी हीरालाल सैनी और लेडी कांस्टेबल की अश्लील करतूत सबके सामने आ गई थी.

पढ़ें: बर्खास्त डीएसपी हीरालाल सैनी की जमानत अर्जी खारिज

वीडियो वायरल होने पर चौतरफा इसकी निंदा हुई थी. खास बात यह थी कि इस अश्लील वीडियो में महिला कांस्टेबल का 6 साल का बच्चा भी मौजूद था. वीडियो वायरल होने पर डीएसपी हीरालाल सैनी और लेडी कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया था. इससे पुलिस की छवि खराब होने और इस तरह की हरकत कोई और न करे इसलिए दोनों को बर्खास्त कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने जताई थी नाराजगी

डीएसपी हीरालाल सैनी और लेडी कांस्टेबल के अश्लील करतूत सोशल मीडिया के जरिये सबके सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस पूरे मामले में कड़ी नाराजगी जताई थी. यह निर्देश भी दिए थे कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और अन्य सरकारी कर्मचारियों को भी इससे सबक मिले इसके लिए इन दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

पढ़ें: Viral Video Of Hiralal: पुष्कर में '10 जुलाई' को बनी थी 'Dirty Picture', 17 दिन बाद खुली पोल!

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने दोनों के खिलाफ बर्खास्तगी की फाइल तैयार की. कानूनी राय और विधिक सलाह के बाद डीएसपी हीरालाल सैनी और लेडी कांस्टेबल के बर्खास्तगी की फाइल राज्यपाल कलराज मिश्र के पास भेजी गई. राज्यपाल ने दोनों को नौकरी से बर्खास्त करने की फाइल पर हरी झंडी दे दी. इसके बाद कार्मिक विभाग ने बर्खास्तगी के आदेश जारी किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.