ETV Bharat / city

जयपुर : 5 अस्पतालों का निरीक्षण, अधीक्षक समेत 91 से अधिक नर्सिंगकर्मी मिले गायब - Chief Minister Free Medicine Scheme

जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के अधीन आने वाले अस्पतालों का आज और औचक निरीक्षण चिकित्सा शिक्षा विभाग की टीमों की ओर से किया गया जहां काफी बड़ी संख्या में चिकित्सक, नर्सिंग कर्मी और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ गायब मिला ऐसे में चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से अनुपस्थित चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मियों और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं.

जयपुर  : 5 अस्पतालों का निरीक्षण
जयपुर : 5 अस्पतालों का निरीक्षण
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 9:38 PM IST

जयपुर. चिकित्सा शासन सचिव वैभव गालरिया के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग की 5 टीमों ने शनिवार को जयपुर के 5 अलग-अलग अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. ये सभी पांचों अस्पताल एसएमएस मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध हैं.

गालरिया ने निरीक्षण दलों की ओर से प्रस्तुत तथ्यात्मक रिपोर्ट पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवांगी स्वर्णकार ने बताया कि जयपुर के जेके लोन अस्पताल, डीडीयू गणगौरी अस्पताल, महिला चिकित्सालय, जनाना अस्पताल और शास्त्री नगर स्थित कांवटिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सकों की अनुपस्थिति के साथ ही सफाई व कोविड प्रोटोकॉल के पालन में लापरवाही पाई गई, जिनपर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें- REET EXAM कल, अभ्यर्थियों के साथ सरकार की भी 'परीक्षा'...25 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

इन अस्पतालों में गायब मिला स्टाफ

महिला चिकित्सालय में अधीक्षक समेत 20 चिकित्सक तथा 91 नर्सिंग व अन्य स्टाफ, जनाना अस्पताल में 5 चिकित्सक तथा 5 नर्सिंग स्टाफ, गणगौरी अस्पताल में 3 चिकित्साकार्मिक अनुपस्थित पाए गए. वहीं कांवटिया अस्पताल में 3 फैकल्टी, 8 चिकित्सक तथा 23 नर्सिंग व अन्य स्टाफ अनुपस्थित पाए गए.

टीमों ने अस्पतालों में रोगियों के इलाज की स्थिति, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा और जांच योजना तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में नामांकन के साथ ही अन्य कई मुद्दों पर अस्पताल अधीक्षकों एवं अन्य चिकित्सकों से चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही, अस्पतालों में सफाई व्यवस्था को और बेहतर किये जाने की आवश्यकता पर भी निरीक्षण दलों ने बल दिया. जिसके बाद पांचों टीमों ने शनिवार को ही अपनी तथ्यात्मक रिपोर्ट चिकित्सा शिक्षा आयुक्त को सौंप दी है.

जयपुर. चिकित्सा शासन सचिव वैभव गालरिया के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग की 5 टीमों ने शनिवार को जयपुर के 5 अलग-अलग अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. ये सभी पांचों अस्पताल एसएमएस मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध हैं.

गालरिया ने निरीक्षण दलों की ओर से प्रस्तुत तथ्यात्मक रिपोर्ट पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवांगी स्वर्णकार ने बताया कि जयपुर के जेके लोन अस्पताल, डीडीयू गणगौरी अस्पताल, महिला चिकित्सालय, जनाना अस्पताल और शास्त्री नगर स्थित कांवटिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सकों की अनुपस्थिति के साथ ही सफाई व कोविड प्रोटोकॉल के पालन में लापरवाही पाई गई, जिनपर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें- REET EXAM कल, अभ्यर्थियों के साथ सरकार की भी 'परीक्षा'...25 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

इन अस्पतालों में गायब मिला स्टाफ

महिला चिकित्सालय में अधीक्षक समेत 20 चिकित्सक तथा 91 नर्सिंग व अन्य स्टाफ, जनाना अस्पताल में 5 चिकित्सक तथा 5 नर्सिंग स्टाफ, गणगौरी अस्पताल में 3 चिकित्साकार्मिक अनुपस्थित पाए गए. वहीं कांवटिया अस्पताल में 3 फैकल्टी, 8 चिकित्सक तथा 23 नर्सिंग व अन्य स्टाफ अनुपस्थित पाए गए.

टीमों ने अस्पतालों में रोगियों के इलाज की स्थिति, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा और जांच योजना तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में नामांकन के साथ ही अन्य कई मुद्दों पर अस्पताल अधीक्षकों एवं अन्य चिकित्सकों से चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही, अस्पतालों में सफाई व्यवस्था को और बेहतर किये जाने की आवश्यकता पर भी निरीक्षण दलों ने बल दिया. जिसके बाद पांचों टीमों ने शनिवार को ही अपनी तथ्यात्मक रिपोर्ट चिकित्सा शिक्षा आयुक्त को सौंप दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.