जयपुर. प्रशासनिक सुधार विभाग की निरीक्षण शाखा ने गुरुवार को मिनी सचिवालय, जयपुर जिला कलेक्ट्रेट और जिला परिषद में दबिश दी और कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की. जांच में तीनों ही सरकारी दफ्तरों में राजपत्रित अधिकारियों की अनुपस्थिति 94.2 और अराजपत्रित अधिकारियों की अनुपस्थिति 59.61 फीसदी रही.
पढे़ंः CM अशोक गहलोत शुक्रवार को लॉन्च करेंगे जन सम्पर्क पोर्टल
सरकारी दफ्तरों मैं कर्मचारी समय पर नहीं आ रहे हैं इसके चलते जनता के काम भी समय पर नहीं होते हैं. गुरुवार को कुछ सरकारी दफ्तरों में ऐसी बानगी देखने को मिली जहां सरकारी कर्मचारी समय पर दफ्तर नहीं पहुंचे. प्रशासनिक सुधार विभाग की निरीक्षण शाखा की टीम गुरुवार सुबह जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंची असिस्टेंट सेक्रेटरी अनिल चतुर्वेदी के नेतृत्व में 12 सदस्यों में से चार टीमें बनाई गई और इन चारों टीमों ने मिनी सचिवालय, जयपुर जिला कलेक्ट्रेट और जिला परिषद के उपस्थिति रजिस्टर जब्त किए.
टीम सुबह 9:30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंची और 9:41 से 10:00 के बीच सभी दफ्तरों में के विभागों के उपस्थिति रजिस्टर उठाए. इसके बाद सभी 12 सदस्य अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम के कैबिन में पहुंचे और यहां सभी रजिस्टरों की जांच की.
सभी रजिस्टरो की बारीकी से की जांच-
टीम ने सभी विभागों के उपस्थिति रजिस्टर की बारीकी से जांच की और एक लिस्ट तैयार की. लिस्ट में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के नाम और पद लिखे गए.
पढे़ंः पायलट के बयान को भाजपा ने बनाया आधार, कहा-अब तो सरकार ने भी माना, हालात है खराब
92.2 फीसदी राजपत्रित अधिकारी रहे गैरहाजिर-
जांच में सामने आया कि मैंने मिनी सचिवालय जयपुर जिला कलेक्ट्रेट और जिला परिषद में 92.2 फ़ीसदी राजपत्रित अधिकारी गैरहाजिर मिले . अराजपत्रित अधिकारियों की बात की जाए तो 59. 61 राजपत्रित अधिकारी गैरहाजिर मिले तीनों ही दफ्तरों में 69 राजपत्रित अधिकारी है इसमें से 65 अधिकारी गैरहाजिर मिले और 723 अराजपत्रित अधिकारियों में से 431 गैरहाजिर मिले.
तीनो दफ्तरों में मची अफरा-तफरी
प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम द्वारा रजिस्टर जब्त करने के बाद मिनी सचिवालय, जयपुर जिला कलेक्ट्रेट और जिला परिषद में कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. जो कर्मचारी गैरहाजिर रहा वह अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम के दफ्तर के बाहर आ गया और वहां भीड़ जमा हो गई. कर्मचारी कोशिश कर रहे थे कि किसी भी तरह से उनकी हाजिरी लग जाए लेकिन प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने किसी को भी अंदर नहीं आने दिया. थोड़ी देर वहां रहने के बाद सभी अधिकारी व कर्मचारी वहां से चले गए और कोई भी अपनी हाजिरी नहीं लगा पाया.
पढे़ंः गैर प्रशासनिक सेवा से IAS चयन के विरोध में उतरे RAS, मुख्य सचिव को दिया ज्ञापन
उच्च अधिकारियों को देंगे रिपोर्ट
असिस्टेंट सेक्रेटरी अनिल चतुर्वेदी ने कहा कि उपस्थिति को लेकर जो जांच की है उसकी पूरी रिपोर्ट हम अपने उच्च अधिकारियों को देंगे उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि सरकारी दफ्तरों में कार्यालय समय सुबह 9:30 से शाम 6:00 बजे तक का है.