जयपुर. कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस अपने सभी रिकॉर्ड को तोड़ रहा है. राज्य सरकार के द्वारा कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए 24 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं लॉकडाउन के दौरान जयपुर शहर और ग्रामीण लोगों को शाम को दूध मिलना भी काफी मुश्किल हो गया है. बता दें कि आज राजधानी जयपुर और जयपुर के ग्रामीण इलाके के अंतर्गत आज शाम को जयपुर सरस डेयरी के दूध की सप्लाई नहीं हो पाई है.
जयपुर डेयरी के ठेकेदारों के द्वारा मिलीभगत में टेंडर देने के आरोप के चलते शहर के अंतर्गत दूध की सप्लाई बाधित रही है. वहीं इन आरोपों के चलते डेयरी कार्यालय में ठेकेदारों के साथ डेयरी के उच्च अधिकारियों की बैठक भी हुई. इस बैठक के अंतर्गत भुगतान अटकने को लेकर ठेकेदारों ने मुद्दा भी उठाया और इसके चलते आज दूध की सप्लाई बाधित रही. बता दें कि आज जयपुर शहर और ग्रामीण इलाके में दूध की सप्लाई बाधित रही है. अब डेयरी प्रशासन ठेकेदारों से सुबह की सप्लाई बहाल करने के लिए समझाइश कर रहा है.
यह भी पढ़ें- कोरोना को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक
हालांकि ठेकेदारों के द्वारा अभी तक इस मामले पर किसी भी तरह की सहमति नहीं बनी है. इस बीच कुछ लोगों के द्वारा डेयरी के उच्च अधिकारियों को लेकर आरसीडीएफ मुख्यालय और सीएमओ में अधिकारियों की शिकायत दी गई है. इसके अंतर्गत ठेकेदारों ने आरोप लगाया है कि उच्च अधिकारी ठेकेदारों से पैसे लेकर मिलीभगत में टेंडर देते हैं, जिसके चलते अन्य ठेकेदार, उन्हें टेंडर नहीं मिल पाता है. इसको लेकर आज ठेकेदारों के द्वारा डेयरी में प्रदर्शन भी किया गया. डेयरी कार्यालय में उनसे वार्ता भी की गई, लेकिन वार्ता असफल रही.