जयपुर. जमवारामगढ़ के राहोरी गांव में पैंथर आने की सूचना से दहशत का माहौल बन गया. इसके बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. पैंथर करीब 100 फीट गहरे कुएं में गिर गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पैंथर का रेस्क्यू ऑपरेशन किया.
वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉ.अशोक तंवर के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने पैंथर का रेस्क्यू ऑपरेशन किया. कुएं की गहराई करीब 100 फीट होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मुश्किल आई. डॉ.तवर के नेतृत्व में वन विभाग के कर्मचारियों को पिंजरे के सहारे कुएं में उतारा गया. कुएं में उतरकर वन विभाग की टीम ने पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया. ट्रेंकुलाइज करने के बाद रेस्क्यू करके पैंथर को पिंजरे में डालकर कुएं से बाहर निकाला गया. कड़ी मशक्कत के बाद पैंथर को रेस्क्यू करने में सफलता हासिल की गई.
वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉ.अशोक तंवर के नेतृत्व में सहायक वनपाल सुरेश चौधरी, वनकर्मी राजेंद्र और सागर चौधरी ने सफलता पैंथर का रेस्क्यू करने में सफलता प्राप्त की. पैंथर का रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
रेस्क्यू के बाद पैंथर को बस्सी रेंज कार्यालय ले जाया गया. जहां पैंथर का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा. रेस्क्यू किया गया नर पैंथर साढ़े तीन वर्ष का बताया जा रहा है. मेडिकल परीक्षण के दौरान स्वस्थ पाए जाने पर पैंथर को वापस जंगल में रिलीज किया जाएगा.