ETV Bharat / city

रेनवाल: आजादी से पहले का उप डाकघर आज भी खुद के भवन को मोहताज

author img

By

Published : Jul 9, 2020, 9:03 PM IST

जयपुर जिले के रेनवाल में आजादी से पहले का बनाया हुआ उप डाकघर के पास आज भी खुद का भवन नहीं है. आजादी के 73 वर्ष बाद भी किराए के मकान में उप डाकघर चल रहा है. जबकि करीब 40 हजार की आबादी वाला रेनवाल फुलेरा विधानसभा का सबसे बड़ा कस्बा है.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
आजादी से पहले का उप डाकघर आज भी स्वंय के भवन के लिए मोहताज

रेनवाल (जयपुर). जिले के रेनवाल कस्बे में आजादी से पहले का संचालित उप डाकघर का आज भी खुद का भवन नहीं है. वहीं आजादी के 73 साल बाद भी किराए के मकान में उपडाकघर चलता आ रहा है. लंबा समय गुजर जाने के बाद भी डाक विभाग ने खुद का भवन नहीं बनाया है, जबकि करीब 40 हजार की आबादी वाला रेनवाल फुलेरा विधानसभा का सबसे बड़ा कस्बा है.

बता दें कि शुरुआत में उप डाकघर रेनवाल खास में संचालित था. वहीं बाद में यह मंडी में चला गया, उसके बाद गढ़वाली स्कूल के एक पुराने मकान में वर्षों तक चलता रहा. जानकारी के मुताबिक यह अब पिछले 8 साल से चौमू दरवाजा सूरज भवन के एक मकान में किराए पर चल रहा हैं.

शहर के एक कोने में संचालित पुराने से मकान में संचालित उपडाकघर में सुविधाओं का अभाव है. यहां तक भवन में टॉयलेट की भी सुविधा नहीं है, जिससे कई बार उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं डाक विभाग ने करीब छह माह पहले शहर में अच्छी लोकेशन में उपडाकघर शिफ्ट करने का समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित करवाया था.

पढ़ें: हाईकोर्ट: राजस्थान विश्वविद्यालय के वीसी और विधि संकाय के डीन को नोटिस, पूछा परीक्षाएं कराने के संबंध में क्या निर्णय लिया

जिसके बाद आधा दर्जन लोगों ने भवन का नक्शा, कागजात लगाकर आवेदन किया, लेकिन छह माह गुजर जाने पर भी कोई कदम नहीं उठाया. वहीं जागरूक लोगों ने डाक विभाग के उप डाकघर को डाकघर में क्रमोन्नत के साथ खुद के भवन या अच्छे लोकेशन के किराए के भवन में शिफ्ट करने की मांग की है.

वहीं इस संबंध में मनोहर पीपलीवाल, अधीक्षक डाकघर जयपुर ने बताया कि रेनवाल में उप डाकघर के लिए किराया का भवन हेतु आवेदन मांगे गए थे. तभी कोरोना वायरस के बाद लगे लॉकडाउन की वजह से आगे की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई. अब शीघ्र आवेदनों की जांच व फिजिकल वेरिफिकेशन कर भवन लेने की कार्रवाई की जाएगी.

रेनवाल (जयपुर). जिले के रेनवाल कस्बे में आजादी से पहले का संचालित उप डाकघर का आज भी खुद का भवन नहीं है. वहीं आजादी के 73 साल बाद भी किराए के मकान में उपडाकघर चलता आ रहा है. लंबा समय गुजर जाने के बाद भी डाक विभाग ने खुद का भवन नहीं बनाया है, जबकि करीब 40 हजार की आबादी वाला रेनवाल फुलेरा विधानसभा का सबसे बड़ा कस्बा है.

बता दें कि शुरुआत में उप डाकघर रेनवाल खास में संचालित था. वहीं बाद में यह मंडी में चला गया, उसके बाद गढ़वाली स्कूल के एक पुराने मकान में वर्षों तक चलता रहा. जानकारी के मुताबिक यह अब पिछले 8 साल से चौमू दरवाजा सूरज भवन के एक मकान में किराए पर चल रहा हैं.

शहर के एक कोने में संचालित पुराने से मकान में संचालित उपडाकघर में सुविधाओं का अभाव है. यहां तक भवन में टॉयलेट की भी सुविधा नहीं है, जिससे कई बार उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं डाक विभाग ने करीब छह माह पहले शहर में अच्छी लोकेशन में उपडाकघर शिफ्ट करने का समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित करवाया था.

पढ़ें: हाईकोर्ट: राजस्थान विश्वविद्यालय के वीसी और विधि संकाय के डीन को नोटिस, पूछा परीक्षाएं कराने के संबंध में क्या निर्णय लिया

जिसके बाद आधा दर्जन लोगों ने भवन का नक्शा, कागजात लगाकर आवेदन किया, लेकिन छह माह गुजर जाने पर भी कोई कदम नहीं उठाया. वहीं जागरूक लोगों ने डाक विभाग के उप डाकघर को डाकघर में क्रमोन्नत के साथ खुद के भवन या अच्छे लोकेशन के किराए के भवन में शिफ्ट करने की मांग की है.

वहीं इस संबंध में मनोहर पीपलीवाल, अधीक्षक डाकघर जयपुर ने बताया कि रेनवाल में उप डाकघर के लिए किराया का भवन हेतु आवेदन मांगे गए थे. तभी कोरोना वायरस के बाद लगे लॉकडाउन की वजह से आगे की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई. अब शीघ्र आवेदनों की जांच व फिजिकल वेरिफिकेशन कर भवन लेने की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.