जयपुर. डीएसडब्ल्यू करतार सिंह मीणा की ओर से राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र संघ का बजट पास कर दिया गया है. जिसके तहत 11 लाख रुपए का बजट पास किया गया है. इसमें से 2.20 लाख रुपए जरूरतमंद छात्रों से जुड़े कार्यों पर खर्च होंगे. इसके अलावा 4.40 लाख रुपए डीएसडब्ल्यू और 4.40 लाख रुपए छात्रसंघ पदाधिकारियों में बांटे जाएंगे.बजट में से अध्यक्ष को 35 प्रतिशत, महासचिव को 25 प्रतिशत, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव को 25-25 प्रतिशत दिया जाएगा.
आपको बता दें कि पिछली बार की तुलना में इस बार 97360 रुपए ज्यादा बजट दिया गया है. पिछले साल ये बजट 1002640 था. छात्रसंघ का बजट छात्र कल्याण कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शैक्षणिक और साहित्यिक गतिविधि, छात्रसंघ उद्घाटन, खेलकूद, घूमर और अन्य कार्यो में खर्च किया जाएगा. वहीं अगस्त में हुए छात्रसंघ चुनाव के बाद प्रशासन ने 30 नवंबर तक छात्रसंघ कार्यलय के उद्धघाटन का समय दिया है. लेकिन अभी तक एक भी छात्रसंघ पदाधिकारी ने अपने कार्यलय का उद्घाटन नहीं किया है.
पढ़ें: जयपुरः एंबुलेंस हड़ताल से जुड़े मामले में एक बार फिर कोर्ट में होगी सुनवाई
वहीं महासचिव महावीर गुर्जर ने कहा कि मेरे खाते का 25 प्रतिशत बजट जरूरतमंद छात्र छात्राओं की फीस और अन्य शैक्षणिक कार्यों के लिए काम में लिया जाएगा. साथ ही समय समय पर होने वाली विभिन्न गतिविधियों में इसका उपयोग करेंगे.