जयपुर. प्रदेश में नीट काउंसलिंग का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. जिस वजह से मामला अब कोर्ट तक पहुंच चुका है. पूरे मामले को लेकर हाईकोर्ट के आदेश और चिकित्सा मंत्री के निर्देश के बाद एक आपात काउंसलिंग बोर्ड की बैठक भी बुलाई गई, लेकिन इससे पहले स्टूडेंट्स और परिजनों ने शनिवार को फिर एसएमएस मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया.
बता दें कि अभी तक के मॉप अप राउंड में सीट उठा चुके स्टूडेंट्स का दूसरा धड़ा भी सामने आ गया है. जहां उन्होंने मांग रखी है कि पूर्व में जिस प्रक्रिया को अपनाया गया है उसे यथावत रखा जाए, ताकि जिन बच्चों ने सीट छोड़ी है उन्हें बेहतर कॉलेज मिल सके. वहीं दूसरे धड़ा ऐसा भी है जो नए सिरे से मॉप अप राउंड कराने की बात कह रहा है.
यह भी पढे़ं : तालाब: Etv Bharat की मुहिम के तहत तालाब खुदाई का कार्य शुरू
गौरतलब है कि अब इस काउंसलिंग में स्टूडेंट्स और अभिभावकों के दो धड़े बन चुके हैं. अब देखना होगा कि किसकी बात मानी जाती है. पहले धड़े की जो कह रहा है कि मॉप अप नए सिरे से कराई जाए या फिर दूसरे धड़े कि जो उसे यथावत रखने की मांग कर रहा है.