जयपुर. कोरोना काल में करीब 10 महीने बाद कैंपस खुलने के साथ ही छात्र संगठनों ने विद्यार्थियों से जुड़ने की कवायद भी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय कैंपस में हेल्प डेस्क शुरू की है. यहां विश्वविद्यालय आने वाले विद्यार्थियों को जानकारी मुहैया करवाने के साथ ही उनके हाथ सेनेटाइज करवाए जा रहे हैं और बिना मास्क आने वाले विद्यार्थियों को मास्क भी दिए जा रहे हैं.
एनएसयूआई के अमरदीप परिहार ने बताया है कि राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार के पास प्रवेश सहायता शिविर लगाया गया है और वेलकम स्टूडेंट अभियान चला रही है. इसके तहत विश्वविद्यालय में पहुंचने वाले विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. साथ ही विद्यार्थियों के हाथ सैनिटाइज करवाए जा रहे हैं और बिना मास्क आने वाले विद्यार्थियों को मास्क भी दिए जा रहे हैं.
पढे़ं- जयपुर में 5 रुपए को लेकर चाकूबाजी, सब्जी वाले की हत्या
अमरदीप परिहार का कहना है कि सरकार ने शिक्षण संस्थाओं को खोलने का जो फैसला लिया है. उसमें एनएसयूआई अपनी हरसंभव भागीदारी निभा रहा है. कोविड गाइडलाइन की पालना को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही लंबे समय बाद कैंपस आने वाले विद्यार्थियों को यदि कोई परेशानी आती है तो उसका भी निस्तारण करवाया जा रहा है.