ETV Bharat / city

दिवाली पर बॉर्डर जिलों में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम

दिवाली त्योहार को देखते हुए राजस्थान पुलिस की ओर से अन्य प्रदेश से लगने वाले जिलों में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. आतंकी गतिविधियों और दिवाली के त्योहार के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों ने देश भर में हाई अलर्ट घोषित कर रखा है. राजस्थान में भी पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

jaipur today news  rajasthan latest news  diwali festival 2020  Deepawali festival 2020  जयपुर न्यूज  राजस्थान न्यूज  सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम  राजस्थान पुलिस अलर्ट
सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 7:27 PM IST

जयपुर. दिवाली के त्योहार को देखते हुए राज्स्थान पुलिस मुख्यालय भी अलर्ट है. पुलिस मुख्यालय की ओर से भी दिवाली पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. ऐसे में केंद्रीय एजेंसियों से मिले अलर्ट के चलते अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. पुलिस मुख्यालय से सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है.

सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम

पुलिस की ओर से हर जिले में होटल, गेस्ट हाउस में ठहरने वालों की जांच के साथ ही एयरपोर्ट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर चौकसी बरतने और सभी हाईवे, नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी कर हर वाहन की जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं प्रदेशभर में हर संदिग्ध व्यक्ति और गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. राजधानी जयपुर में भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. पुलिस कमिश्नरेट की ओर से दिवाली पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर रात की उड़ानें रहेंगी बंद, टैक्सी ट्रैक ​का निर्माण कार्य शुरू

शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानों के साथ ही आरएसी, हाडी रानी बटालियन, क्यूआरटी और होमगार्ड के करीब 10 हजार जवान तैनात किए गए हैं. सभी पुलिस अधिकारियों को गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं. दिवाली पर शहर में रोशनी देखने और खरीदारी के लिए आने वाले लोगों की सुरक्षा को देखते हुए प्रमुख बाजारों में सादे वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

वहीं सरकारी इमारतों और बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरों और अभय कमांड सेंटर के जरिए भी पुलिस हर गतिविधि पर नजर रख रही है. पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के बाद पुलिस अधिकारी भी पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद नजर आ रहे हैं. ऐसे में आमजन को सुरक्षित दिवाली का तोहफा देने के लिए पुलिस अपना त्योहार सड़कों पर मना रही है.

जयपुर. दिवाली के त्योहार को देखते हुए राज्स्थान पुलिस मुख्यालय भी अलर्ट है. पुलिस मुख्यालय की ओर से भी दिवाली पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. ऐसे में केंद्रीय एजेंसियों से मिले अलर्ट के चलते अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. पुलिस मुख्यालय से सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है.

सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम

पुलिस की ओर से हर जिले में होटल, गेस्ट हाउस में ठहरने वालों की जांच के साथ ही एयरपोर्ट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर चौकसी बरतने और सभी हाईवे, नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी कर हर वाहन की जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं प्रदेशभर में हर संदिग्ध व्यक्ति और गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. राजधानी जयपुर में भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. पुलिस कमिश्नरेट की ओर से दिवाली पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर रात की उड़ानें रहेंगी बंद, टैक्सी ट्रैक ​का निर्माण कार्य शुरू

शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानों के साथ ही आरएसी, हाडी रानी बटालियन, क्यूआरटी और होमगार्ड के करीब 10 हजार जवान तैनात किए गए हैं. सभी पुलिस अधिकारियों को गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं. दिवाली पर शहर में रोशनी देखने और खरीदारी के लिए आने वाले लोगों की सुरक्षा को देखते हुए प्रमुख बाजारों में सादे वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

वहीं सरकारी इमारतों और बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरों और अभय कमांड सेंटर के जरिए भी पुलिस हर गतिविधि पर नजर रख रही है. पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के बाद पुलिस अधिकारी भी पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद नजर आ रहे हैं. ऐसे में आमजन को सुरक्षित दिवाली का तोहफा देने के लिए पुलिस अपना त्योहार सड़कों पर मना रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.