जयपुर. प्रदेश में स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा तिथि को लेकर धरना जारी है. धरना कर रहे शिक्षकों की मांग है कि परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाया जाए. हालांकि, सरकार की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. लेकिन इसी दौरान दो शिक्षकों के निलंबन की कार्रवाई पर लोगों की नाराजगी बढ़ रही है.
ऐसे में प्रदेशभर के शिक्षक अब लामबंद हो रहे हैं. बता दें, शिक्षक शशि भूषण शर्मा, विपिन प्रकाश शर्मा को निलंबित कर दिया था.
शिक्षक अंजनी कुमार शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया, लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं गया. जिसको देखते हुए अब 26 दिसंबर को शिक्षक संगठन ने कार्यसमिति की बैठक बुलाई है. जिसके बाद वह आगे की रणनीति बनाने की कवायद में जुट गए है. उन्होंने बताया कि 16 शिक्षक संगठनों ने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक संगठन को समर्थन दिया है. वहीं, अगर जरूरत पड़ी तो सभी संगठन मिलकर एक साथ आंदोलन के लिए उतरेंगे.
पढ़ेंः जयपुर के शाहपुरा में महिला की सजगता से महिला चोर चढ़ी हत्थे
इसी दौरान शिक्षकों ने बताया कि धरना दे रहे अभ्यार्थियों को कई शिक्षक संगठनों ने समर्थन दिया, लेकिन विभाग की ओर से एक ही शिक्षक संगठन पर कार्रवाई की गई. प्रशासन इस तरह की कार्रवाई करते हुए शिक्षकों में भय व्याप्त करना चाहती है लेकिन शिक्षकों के अधिकारों को लेकर कोई भी शिक्षक संगठन पीछे हटने वाला नहीं है. शिक्षक संगठन की ओर से निलंबन आदेश को प्रत्यारित करने की मांग की जा रही है. शिक्षकों का कहना है कि अगर प्रशासन मांगे पूरी नहीं करता है तो 26 दिसंबर को सभी शिक्षक संगठन एकजुट होकर उग्र आंदोलन को तैयार हो जाएंगे.