जयपुर. राजस्थान में 8 जून तक लॉकडाउन लागू है. जयपुर पुलिस लॉकडाउन की पूरी सख्ती के साथ पालना करवा रही है. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नाकाबंदी पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला करने के प्रकरण भी सामने आए हैं. पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले असामाजिक तत्व के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इसे लेकर पुलिस कमिश्नरेट से आला अधिकारियों ने चारों जिलों के डीसीपी को निर्देशित किया गया है.
पढ़ें: Special: लॉकडाउन ने छीना रोजगार, किससे लगाएं गुहार...खाने के भी पड़ रहे लाले
साथ ही नाकाबंदी पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को लोगों के साथ अच्छा आचरण करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. वहीं कानून की अवहेलना करने वाले और पुलिस टीम पर हमला करने वाले लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश भी दिए गए हैं. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ नाकाबंदी पॉइंट पर तैनात रहकर और विभिन्न मोबाइल पार्टी लॉकडाउन की पालना करवा रही हैं.
राहुल प्रकाश ने कहा कि पुलिसकर्मियों को लोगों के साथ अच्छा आचरण करने के निर्देश दिए गए हैं. यदि कोई व्यक्ति पुलिसकर्मी के साथ गलत व्यवहार करता है तो पुलिसकर्मियों को संयम खोए बिना विधिक कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे असामाजिक तत्व जो पुलिस टीम पर हमला कर रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार भी किया जा रहा है. हाल ही में राजधानी जयपुर में अजमेरी गेट टी-प्वाइंट, मालवीय नगर, सांगानेर, रामगंज और झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया था. पुलिस ने हमला करने वालों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की.