दौसा. जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर सिकंदरा के समीप एक आलू से भरे ट्रक पर कार्रवाई करते हुए जोधपुर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 45 किलो अवैध रूप से ले जाई जा रही अफ़ीम जब्त की है. आपको बता दें, जब्त की गई अफीम की कीमत बाजार में करीब 50 लाख रुपए आंकी जा रही है. जिसे लेकर विभागीय अधिकारियों ने ट्रक और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर दौसा डाक बंगले में कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं.
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि एक ट्रक में झारखंड से जोधपुर अफीम लेकर जाने की मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी. इस पर नेशनल हाईवे जयपुर-आगरा पर सिकंदरा के समीप ट्रक को रुकवा कर जांच की तो उसमें आलू भरे हुए पाए गए. इन आलूओं में उसने एक बोरे में करीब 45 किलो अफीम छिपा रखी थी. ट्रक चालक का नाम हापाराम बताया जा रहा है जो जोधपुर का रहने वाला है. अधिकारियों ने ट्रक व ट्रक चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू की है.