जयपुर. राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना की 6वीं स्टीयरिंग कमेटी की बैठक मुख्य सचिव राजीव स्वरूप की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें मुख्य सचिव ने राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना के द्वितीय फेज के प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए. जिस पर वित्त विभाग की तरफ से सैद्धान्तिक सहमति पहले ही दी जा चुकी है.
![jaipur news, rajasthan news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-04-csmeeting26-pkg-7203319_26102020195133_2610f_1603722093_290.jpg)
बैठक मुख्य सचिव राजीव स्वरूप कृषि विभाग के अधिकारियों को किसान उत्पादक कंपनी (F.P.C) को परियोजना बंद होने के बाद भी कार्यशील रखने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना में कृषि, पशुपालन, ग्राउंड वाटर, वाटरशैड और सतही जल पर इस परियोजना के तहत किए गए कार्यों, भौतिक लक्ष्य और अर्जित की गतिविधियों की समीक्षा की. साथ ही मुख्य सचिव ने वीडियो क्रांन्फ्रेसिंग के जरिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) निरंजन आर्य, शासन सचिव जल संसाधन विभाग नवीन महाजन, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग शासन सचिव राजेश यादव और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन परियोजना के लिए किए गए कार्यों की जानकारी ली.
ये भी पढ़ेंः कांस्टेबलों का ग्रेड पे बढ़ाने का मामला: भाजपा ने कहा- विपक्ष की नहीं तो अपने विधायकों की तो सुने सरकार
बता दें कि, राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना के तहत राज्य के 17 जिलों के 2 लाख 76 हजार 827 हैक्ट्रेयर एरिया को सम्मलित कर लघु एवं सीमांत कृषकों को इस परियोजना के तहत जोड़ा गया है. बैठक में परियोजना निदेशक अभिमन्यु कुमार ने परियोजना के तहत आंवटित लक्ष्य और आर्जित की गई उपलब्धियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी.