ETV Bharat / city

राजधानी में लॉकडाउन के दौरान चोरों के हौसले बुलंद, सूने मकानों निशाना बनाकर लाखों के जेवरात पार - Theft cases in Jaipur

कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के बीच जयपुर में चोर बेखौफ हो गए हैं. चोर लगातार सुने मकानों को निशाना बना रहे हैं. इन दिनों चोरों ने कई मकानों के ताले तोड़कर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया है. वहीं राजधानी में साइबर ठगी भी लगातार बढ़ रही है.

जयपुर में चोरी के वारदात, लॉकडाउन में चोरी, Jaipur Lockdown, Theft cases in Jaipur
लॉकडाउन के दौरान जयपुर में चोरी
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 12:35 AM IST

जयपुर. लोक डाउन के चलते चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. लॉकडाउन के दौरान घरों का ताला लगाकर गांव गए लोगों के सूने मकान चोरों के निशाने पर हैं. चोर एक बार फिर दो सूने मकानों का ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और अन्य घरेलू सामान पर हाथ साफ कर गए.

चाकसू थाना इलाके में एक सूने मकान से चोरी की वारदात सामने आई है, जहां पर परिवार के सदस्य लॉकडाउन जारी होने पर मकान का ताला लगाकर अपने गांव चले गए. जिसके बाद मंगलवार को चोरों ने मकान के ताले तोड़कर सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया. चोर मकान के पीछे के रास्ते से अंदर घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए. सूचना पर चाकसू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर में चोरी के वारदात, लॉकडाउन में चोरी, Jaipur Lockdown, Theft cases in Jaipur
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

राजधानी जयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके में भी चोरों ने एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जहां अशोक विहार इलाके में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात की है. चोरों ने मुख्य दरवाजे सहित कमरे का ताला तोड़कर एक कमरे में अलमारी से लाखों रुपए की नगदी और घरेलू सामान चोरी कर ले गए.चोरी का पता चलने पर प्रताप नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई. पीड़ित ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं पुलिस संदिग्ध बदमाशों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ये पढ़ें: EXCLUSIVE: जयपुर ग्रामीण एसपी कार्यालय में लगाई गई प्रदेश की पहली ऑटोमेटिक सैनिटाइजिंग टनल

वहींं इससे दो दिन पहले ही अकेलेपन को दूर करने के लिए रिश्तेदार के घर रहने गई महिला के सूने मकान से चोर हाथ साफ कर गए थे. चोर घर से लाखों रुपए की ज्वेलरी और घरेलू सामान चोरी कर ले गए. इसी प्रकार रामनगरिया थाने के तिरुपति नगर के सुनील कुमार के मकान में भी चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जहां कमरे में रखी अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए थे. चोर मकान से कीमती घरेलू सामान भी अपने साथ ले गए.

जयपुर में चोरी के वारदात, लॉकडाउन में चोरी, Jaipur Lockdown, Theft cases in Jaipur
चोर लॉकडाउन का उठा रहें फायदा

करधनी थाना क्षेत्र की जगदंबा कॉलोनी में भी चोरों ने एक अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी और घरेलू सामान को चोरी कर लिया था. चोरों ने सोडाला थाना इलाके में भी ज्वेलरी की दुकानों का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और तिजोरी से नगदी चोरी कर ले गए थे. वहीं एक किराने की दुकान से भी चोरों ने वारदात कर सामान चोरी किया था.पुलिस हमेशा की तरह मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

ये पढ़ें: राजस्थान के जिन गांवों में नहीं है किराने की दुकान...वहां प्रशासन ने बनाया 'आपणी दुकान'

PayTm से 40 हजार रुपये पार

व्हाट्सएप पर अज्ञात लोगों की ओर से भेजे गए लिंक को खोलते ही पिता और उसकी बेटी के पेटीएम से 40 हजार रुपये पार हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महेश नगर थाना इलाके के करतारपुरा निवासी प्रेमचंद महावर और उसकी बेटी के व्हाट्सएप पर अज्ञात लोगों ने एक लिंक भेजा था. इसके कुछ देर बाद ही उसने पीड़ित को फोन कर लिंक को ओपन करने के लिए कहा, पीड़ित और उसकी बेटी ने लिंक को अपने अपने मोबाइल में एक साथ ही ओपन किया. इसी दौरान उसकी बेटी के खाते से 25000 रुपये और पीड़ित प्रेम चंद महावर के खाते से 15000 रुपये पार हो गए. बैंक से आए मैसेज से रुपए निकलने की वारदात का पता चला. बाप बेटी ने बैंक और महेश नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन ठगी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. व्हाट्सएप पर आए लिंक को खोलते ही अनेक लोगों के खातों से रुपए पार हो चुके हैं. वहीं कटारिया कॉलोनी निवासी मनीष कुमार शर्मा, नायला रोड निवासी हनुमान प्रसाद शर्मा के फोन पे खाते पर एक मैसेज आया था और मैसेज को देखकर जैसे ही क्लिक किया तो रुपए पार हो गए. जिसकी रिपोर्ट थानों में दर्ज करवाई गई है. लेकिन पुलिस अभी तक ठगी की वारदात करने वाले को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पाई.

जयपुर. लोक डाउन के चलते चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. लॉकडाउन के दौरान घरों का ताला लगाकर गांव गए लोगों के सूने मकान चोरों के निशाने पर हैं. चोर एक बार फिर दो सूने मकानों का ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और अन्य घरेलू सामान पर हाथ साफ कर गए.

चाकसू थाना इलाके में एक सूने मकान से चोरी की वारदात सामने आई है, जहां पर परिवार के सदस्य लॉकडाउन जारी होने पर मकान का ताला लगाकर अपने गांव चले गए. जिसके बाद मंगलवार को चोरों ने मकान के ताले तोड़कर सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया. चोर मकान के पीछे के रास्ते से अंदर घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए. सूचना पर चाकसू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर में चोरी के वारदात, लॉकडाउन में चोरी, Jaipur Lockdown, Theft cases in Jaipur
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

राजधानी जयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके में भी चोरों ने एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जहां अशोक विहार इलाके में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात की है. चोरों ने मुख्य दरवाजे सहित कमरे का ताला तोड़कर एक कमरे में अलमारी से लाखों रुपए की नगदी और घरेलू सामान चोरी कर ले गए.चोरी का पता चलने पर प्रताप नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई. पीड़ित ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं पुलिस संदिग्ध बदमाशों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ये पढ़ें: EXCLUSIVE: जयपुर ग्रामीण एसपी कार्यालय में लगाई गई प्रदेश की पहली ऑटोमेटिक सैनिटाइजिंग टनल

वहींं इससे दो दिन पहले ही अकेलेपन को दूर करने के लिए रिश्तेदार के घर रहने गई महिला के सूने मकान से चोर हाथ साफ कर गए थे. चोर घर से लाखों रुपए की ज्वेलरी और घरेलू सामान चोरी कर ले गए. इसी प्रकार रामनगरिया थाने के तिरुपति नगर के सुनील कुमार के मकान में भी चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जहां कमरे में रखी अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए थे. चोर मकान से कीमती घरेलू सामान भी अपने साथ ले गए.

जयपुर में चोरी के वारदात, लॉकडाउन में चोरी, Jaipur Lockdown, Theft cases in Jaipur
चोर लॉकडाउन का उठा रहें फायदा

करधनी थाना क्षेत्र की जगदंबा कॉलोनी में भी चोरों ने एक अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी और घरेलू सामान को चोरी कर लिया था. चोरों ने सोडाला थाना इलाके में भी ज्वेलरी की दुकानों का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और तिजोरी से नगदी चोरी कर ले गए थे. वहीं एक किराने की दुकान से भी चोरों ने वारदात कर सामान चोरी किया था.पुलिस हमेशा की तरह मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

ये पढ़ें: राजस्थान के जिन गांवों में नहीं है किराने की दुकान...वहां प्रशासन ने बनाया 'आपणी दुकान'

PayTm से 40 हजार रुपये पार

व्हाट्सएप पर अज्ञात लोगों की ओर से भेजे गए लिंक को खोलते ही पिता और उसकी बेटी के पेटीएम से 40 हजार रुपये पार हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महेश नगर थाना इलाके के करतारपुरा निवासी प्रेमचंद महावर और उसकी बेटी के व्हाट्सएप पर अज्ञात लोगों ने एक लिंक भेजा था. इसके कुछ देर बाद ही उसने पीड़ित को फोन कर लिंक को ओपन करने के लिए कहा, पीड़ित और उसकी बेटी ने लिंक को अपने अपने मोबाइल में एक साथ ही ओपन किया. इसी दौरान उसकी बेटी के खाते से 25000 रुपये और पीड़ित प्रेम चंद महावर के खाते से 15000 रुपये पार हो गए. बैंक से आए मैसेज से रुपए निकलने की वारदात का पता चला. बाप बेटी ने बैंक और महेश नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन ठगी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. व्हाट्सएप पर आए लिंक को खोलते ही अनेक लोगों के खातों से रुपए पार हो चुके हैं. वहीं कटारिया कॉलोनी निवासी मनीष कुमार शर्मा, नायला रोड निवासी हनुमान प्रसाद शर्मा के फोन पे खाते पर एक मैसेज आया था और मैसेज को देखकर जैसे ही क्लिक किया तो रुपए पार हो गए. जिसकी रिपोर्ट थानों में दर्ज करवाई गई है. लेकिन पुलिस अभी तक ठगी की वारदात करने वाले को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.