जयपुर. अब तक कांग्रेस पार्टी की नीतियों और रीतियों का विरोध करने वाले बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी के शनिवार को स्वर बदले-बदले नजर आए. बीजेपी विधायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वाहवाही में कोई कसर नहीं छोड़ी. मौका था राजस्थान आवासन मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम का. जिसमें सीएम अशोक गहलोत ने मंडल के संस्थापक और स्वतंत्रता सेनानी द्वारकादास पुरोहित की मूर्ति का अनावरण किया.
इस दौरान विधायक अशोक लाहोटी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए थे. मंच से लाहोटी ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव आते जाते रहते हैं, लेकिन जब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए राजस्थान के गांधी का संबोधन होता है, तो गर्व की अनुभूति होती है. इस दौरान उन्होंने सीएम को जीरो टॉलरेंस पर काम करने वाला बताते हुए अपने क्षेत्र की समस्या भी गिनाई और उनका जल्द समाधान करने की मांग भी की है.
पढ़ेंः ट्रंप का भारत दौरा : US आर्मी का विशेष विमान आया जयपुर, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर वापस लौटा
उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी विधायक लाहोटी के कार्यक्रम में आने के फैसले की सराहना की है. हालांकि सीएम ने आवासन मंडल के सर प्लस 22 हजार आवासों को लेकर पूर्वर्ती बीजेपी सरकार पर तंज कसा. सीएम ने कहा कि आवासन मंडल में हर साल आवास बनते रहे, लेकिन बिके नहीं. ये जांच का विषय है.
सीएम ने कहा कि अगर आवासन मंडल भी निजी बिल्डर्स की तरह महंगे आवास बेचेगा, तो आम आदमी इन्हें कैसे खरीद पाएगा. आवासन मंडल ऐसी योजना बनाए, जिससे आम आदमी को आवास मिल सके. साथ ही मंडल लोगों को बैंक लोन दिलाने में भी मदद करे. वहीं उन्होंने द्वारकादास पुरोहित के हाउस फॉर होमलेस के नारे को भी दोहराया.
पढ़ेंः विंटेज कार एग्जीबिशन का आयोजन, 100 से ज्यादा विंटेज कारें हुईं शामिल
उधर, कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि 50 साल पहले द्वारकादास पुरोहित ने सरकारी आवास देने की कल्पना की थी. जिसे कांग्रेस सरकार सार्थक कर रही है. इस दौरान धारीवाल ने कमिश्नर पवन अरोड़ा की भी जमकर तारीफ की. साथ ही मजाकिया अंदाज में फिल्म शोले का डायलॉग भी बोला. वहीं आवासन मंडल के कार्यक्रम में एक अरसे बाद स्वस्थ राजनीति देखने को मिली. हालांकि इसके पीछे का मंतव्य चर्चा का विषय जरूर है.