जयपुर. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने बुधवार को अपने आवास से मास्क और हैंड सेनेटाइजर वितरण वाली गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन मास्क और हैंड सेनेटाइजर का चाकसू विधानसभा क्षेत्र में निशुल्क वितरण किया जाएगा. इस दौरान चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि प्रदेश में राज्य सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक प्रयास कर रही है. आमजन केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करें तभी जाकर कोरोना वायरस को हरा सकेंगे. आमजन से अपील की गई है कि लॉकडाउन अवधि के दौरान अपने घरों में ही रहे. साथ ही कहा कि लॉकडाउन के दौरान खाद्य विभाग द्वारा प्रदेश में कमजोर तबके के निराश्रित जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसके लिए जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
पढ़ेंः Corona की जंग में प्रदेशवासियों का सहयोग, मुख्यमंत्री राहत कोष में 23 करोड़ से अधिक की राशि जमा
उन्होंने कहा कि प्रदेश में एमआरपी से ज्यादा की वस्तु बेचने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि चाकसू विधानसभा क्षेत्र में एक लाख मास्क, दो हजार हैंड सेनेटाइजर और 20 हजार साबुन का निशुल्क वितरण जरूरतमंद व्यक्तियों को किया जाएगा और कोरोना के बचाव के लिए विधानसभा क्षेत्र में आमजन को जागरूक किया जाएगा.