जयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बनाए गए हैं. इसको लेकर बुधवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बयान जारी किया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अजय माकन को राजस्थान का कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बनाया गया है, मैं उनका स्वागत करता हूं. उन्होंने दो महीने तक राजस्थान में रहकर राजस्थान सरकार बचाने का प्रयास किया.
परिवहन मंत्री ने कहा कि उनको प्रदेश प्रभारी बनाकर यहां भेजा गया था. उनके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरजेवाला अविनाश पांडे और विवेक बंसल भी यहां पर आए थे और दो महीने तक राजस्थान के वरिष्ठ नेता, विधायकों के बीच में होटल के अंदर रहे थे. उन्होंने विधायकों की बातों को भी समझा था. खाचरियावास ने कहा कि यह एक सिस्टम है और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी समय-समय पर प्रदेश प्रभारी का बदलाव भी करती रहती है. इसी कड़ी में अब राजस्थान के नए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन को बनाया गया है. इसको लेकर प्रताप सिंह ने कहा कि अजय माकन का व्यवहार बहुत अच्छा है और उनको राजस्थान की राजनीति के बारे में भी जानकारी है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक सरकार बचाने में तो सफल, लेकिन सवाल पूछने में 'फिसड्डी'
प्रताप सिंह ने अविनाश पांडे के कार्यकाल को लेकर कहा कि अविनाश पांडे का कार्यकाल भी बहुत अच्छा रहा है. अब क्या और कैसे होगा, यह बात आगे पता चल सकेगी. उन्होंने सचिन पायलट की मांगों को लेकर बनाई गई कमेटी को लेकर भी कहा कि यह कमेटी बनी है. इसमें अब एमएलए से बात करना और सबकी बातें सुनना, साथ ही फैसला करना यह तो ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के हाथ में है. उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी का काम है बातों को सुनना और आगे पहुंचाना. ऐसे में अब जो भी होगा, वह देश हित, पार्टी हित और जनहित के लिए होगा.