ETV Bharat / city

कोरोना नहीं, कांग्रेस में फैले असंतोष के वायरस के कारण सदन स्थगितः राजेंद्र राठौड़ - jaipur newsट

राजस्थान विधानसभा की सदन की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित करने पर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसा. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सदन स्थगन का कारण कोरोना वायरस नहीं, बल्कि कांग्रेस के भीतर फैले असंतोष का वायरस है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
राजेंद्र राठौड़ का बयान
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 10:28 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा सदन की कार्यवाही 16 मार्च के बजाय 26 मार्च तक स्थगित करने के निर्णय का भाजपा विधायकों ने विरोध किया है. विधायक दल के उप नेता राजेंद्र राठौड़ के अनुसार सदन की कार्यवाही स्थगित करने का कारण कोरोना वायरस नहीं, बल्कि कांग्रेस के भीतर फैले असंतोष का वायरस है.

राजेंद्र राठौड़ का बयान

वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने 26 मार्च को ही सदन की कार्यवाही बुलाए जाने पर भी सवाल खड़ा किया है. वह साफ तौर पर यह भी कह डाला कि 16 मार्च को मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार का शक्ति प्रदर्शन है, शायद इसलिए ही सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाई गई है.

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के नेतृत्व में भाजपा विधायकों का एक दल स्पीकर सीपी जोशी के चेंबर में पहुंचा और जोशी से मुलाकात कर अपनी आपत्ति भी जताई.

पढ़ें- बाड़मेर के लाखेटा मेला में उमड़ा जनसैलाब, 'गेर नृत्य' रहा आकर्षण का केंद्र

प्रतिनिधिमंडल ने जोशी के इस निर्णय को विधानसभा की परंपराओं के खिलाफ बताया और यह भी कहा कि यदि सदन स्थगित करने का समय बढ़ाया ना ही था तो पहले आपस में चर्चा कर ली जाती तो बेहतर होता.

कटारिया के अनुसार भाजपा ने राज्यसभा चुनाव में राजेंद्र गहलोत के साथ ओंकार सिंह लखावत को भी खड़ा कर दिया, जिसका भय भी शायद प्रदेश सरकार को हो सकता है, जिसके चलते सदन की कार्रवाई 16 मार्च के बजाय 26 मार्च तक स्थगित कराई गई हो.

पढ़ें: इन चार ड्रग्स को मिलाकर बनी कोरोनावायरस की दवाई, इलाज के बाद मरीज का रिपोर्ट नेगेटिव

कटारिया ने कहा कारण चाहे जो भी हो लेकिन, विधानसभा का नियम है कि जो कामकाज कार्य सलाहकार समिति की बैठक में तय हो जाता है उसी के अनुसार विधानसभा चलती है.

गौरतलब है कि विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति ने आगामी 16 मार्च तक का विधानसभा का कामकाज तय किया था लेकिन, शुक्रवार को सदन की कार्रवाई 16 मार्च तक स्थगित करने के बजाय 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई, जिसके बाद भाजपा विधायकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा सदन की कार्यवाही 16 मार्च के बजाय 26 मार्च तक स्थगित करने के निर्णय का भाजपा विधायकों ने विरोध किया है. विधायक दल के उप नेता राजेंद्र राठौड़ के अनुसार सदन की कार्यवाही स्थगित करने का कारण कोरोना वायरस नहीं, बल्कि कांग्रेस के भीतर फैले असंतोष का वायरस है.

राजेंद्र राठौड़ का बयान

वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने 26 मार्च को ही सदन की कार्यवाही बुलाए जाने पर भी सवाल खड़ा किया है. वह साफ तौर पर यह भी कह डाला कि 16 मार्च को मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार का शक्ति प्रदर्शन है, शायद इसलिए ही सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाई गई है.

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के नेतृत्व में भाजपा विधायकों का एक दल स्पीकर सीपी जोशी के चेंबर में पहुंचा और जोशी से मुलाकात कर अपनी आपत्ति भी जताई.

पढ़ें- बाड़मेर के लाखेटा मेला में उमड़ा जनसैलाब, 'गेर नृत्य' रहा आकर्षण का केंद्र

प्रतिनिधिमंडल ने जोशी के इस निर्णय को विधानसभा की परंपराओं के खिलाफ बताया और यह भी कहा कि यदि सदन स्थगित करने का समय बढ़ाया ना ही था तो पहले आपस में चर्चा कर ली जाती तो बेहतर होता.

कटारिया के अनुसार भाजपा ने राज्यसभा चुनाव में राजेंद्र गहलोत के साथ ओंकार सिंह लखावत को भी खड़ा कर दिया, जिसका भय भी शायद प्रदेश सरकार को हो सकता है, जिसके चलते सदन की कार्रवाई 16 मार्च के बजाय 26 मार्च तक स्थगित कराई गई हो.

पढ़ें: इन चार ड्रग्स को मिलाकर बनी कोरोनावायरस की दवाई, इलाज के बाद मरीज का रिपोर्ट नेगेटिव

कटारिया ने कहा कारण चाहे जो भी हो लेकिन, विधानसभा का नियम है कि जो कामकाज कार्य सलाहकार समिति की बैठक में तय हो जाता है उसी के अनुसार विधानसभा चलती है.

गौरतलब है कि विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति ने आगामी 16 मार्च तक का विधानसभा का कामकाज तय किया था लेकिन, शुक्रवार को सदन की कार्रवाई 16 मार्च तक स्थगित करने के बजाय 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई, जिसके बाद भाजपा विधायकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.