जयपुर. राजधानी के एक निजी होटल में मिशन मोदी अगेन पीएम की ओर से राजस्थान प्रदेश के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के कार्यशाला का आयोजन हुआ. जिसमें मिशन मोदी अगेन पीएम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रामगोपाल काका और प्रदेश अध्यक्ष उदय सिंह सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया. इस मौके पर कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल काका ने कहा कि संकल्प से सिद्धि के साथ राजस्थान के प्रत्येक जिले तहसील और इकाई स्तर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिमूर्ति के रूप में कार्यकर्ताओं का निर्माण किया जाएगा.
काका ने कहा कि अभियान के तहत प्रदेश के प्रत्येक जिले में 11 हजार कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा और यह कार्य मिशन मोदी अगेन पीएम अगले 4 वर्ष में करेगा. जिससे हम देश के भविष्य को सुरक्षित रखने का कार्य करेंगे और संपूर्ण राजस्थान के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर और इकाई स्तर पर 11 लोगों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रतिरूप बनकर कार्य करने की आवश्यकता है. तभी हमारा देश और समाज सपनों का भारत बन पाएगा.
यह भी पढे़ं- सीएम गहलोत ने की जेएनयू मामले में न्यायिक जांच की मांग, कहा- गुंडों को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस
उन्होंने कहा कि भगत सिंह, चंद्रशेखर, सुभाष चंद्र बोस, वीर सावरकर की तरह हमें भी जिम्मेदारी समझकर देश की सेवा करने की आवश्यकता है. तभी हम परम वैभव के शिखर को छू पाएंगे. वहीं मिशन मोदी अगेन पीएम के प्रदेश अध्यक्ष उदय सिंह ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे दैनिक जीवन चर्या में मात्र 1 घंटे मोदी का प्रतिरूप बनकर देश और समाज की सेवा करने मात्र से समाज और राष्ट्र मुख्यधारा से जुड़ जाएगा. जिससे हमारा देश मजबूती के साथ उभर कर आगे बढ़ेगा.
इस मौके पर कार्यशाला में राजस्थान प्रदेश के पदाधिकारी और प्रांत पदाधिकारी, जिला कोर कमेटी के पदाधिकारीयो ने हिस्सा लिया. वही रामगोपाल काका ने इस अवसर पर प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की घोषणा कर उन्हें मनोनयन पत्र भी दिया.