जयपुर. सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले स्वतंत्रता दिवस के राज्यस्तरीय कार्यक्रम के मद्देनजर जयपुर पुलिस ने स्टेडियम की सुरक्षा-व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया है. स्टेडियम के सभी प्रवेश मार्गों पर कमांडो को तैनात किए गए हैं. साथ ही आरएसी और एसटीएफ की टुकड़ियों को भी स्टेडियम के अंदर सुरक्षा-व्यवस्था के लिए तैनात की गई है. स्टेडियम में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा स्टेडियम की तरफ आने वाले सभी मार्गों पर नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच भी की जा रही है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने बताया कि राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को देखते हुए एसएमएस स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. एसएमएस स्टेडियम में केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है, जिनके पास अधिकृत पास हैं. शाम 5 बजे से एसएमएस स्टेडियम को जयपुर पुलिस पूरी तरह से अपनी सुरक्षा घेरे में ले लेगी और ऐसे में किसी भी व्यक्ति को स्टेडियम के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने कहा कि स्टेडियम में आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ ही कुर्सियों पर बैठाया जाएगा. रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, विभिन्न धर्मशालाओं और होटलों में भी पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. डॉग स्क्वाड टीम की भी तैनाती एसएमएस स्टेडियम में की गई है.