जयपुर. राजस्थान में चलाई जा रही निशुल्क दवा योजना को विश्व भर में पहचान मिली है जिसके बाद निशुल्क दवा योजना को देशभर में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. केंद्र सरकार की ओर से इसे लेकर एक पत्र भी जारी किया गया और नेशनल हेल्थ मिशन ने राजस्थान को शुभकामनाएं भी दी है.
दरअसल, राजस्थान का मुकाबला अन्य 16 राज्यों से था जिसके बाद राजस्थान को पहला स्थान मिला है. मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा की उन्हें खुशी है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई जा रही यह योजना अपने शिखर पर पहुंची है.
पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव 2019 : झालावाड़ के कॉलेजों में NSUI ने घोषित किए प्रत्याशी
साथ ही कहा कि बजट के दौरान निशुल्क दवा योजना के अंदर गंभीर बीमारियों की दवाओं को भी शामिल किया गया है जिसमें कैंसर, किडनी, लीवर, हार्ट की दवाएं शामिल है. मौजूदा समय की बात की जाए तो 608 निशुल्क दवाइयों की संख्या में बढ़ोतरी कर 104 तरह की नई दवाइयां और शामिल की गई है.