जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में बचे हुए 6 जिलों में से 2 जिले अलवर और धौलपुर में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. दोनों जिलों में पंचायत राज चुनाव 3 चरणों में संपन्न होंगे. जिसके तहत 20, 23 और 26 अक्टूबर को मतदान होगा. जबकि 29 अक्टूबर को मतगणना होगी.
पढ़ेंः पंचायत चुनाव 2021 : उप जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस ने हिसाब किया बराबर...6 में से 5 जिलों पर किया कब्ज़ा, बीजेपी 1 पर सिमटी
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के तहत 4 अक्टूबर को इन चुनावों के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. 8 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख रहेगी. 9 अक्टूबर को दाखिल हुए नामांकन पत्रों की जांच और स्कूटनी होगी. जबकि 11 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख तय की गई है. 11 अक्टूबर को चुनाव चिह्न का आवंटन और प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा.
अब तक 27 जिलों में हो चुके पंचायत राज चुनाव
प्रदेश में पिछले दिनों 6 जिलों में पंचायत राज चुनाव हुए थे और अब तक प्रदेश के 33 में से 27 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समितियों के सदस्यों के चुनाव संपन्न किए जा चुके हैं. जबकि 6 जिलों में चुनाव शेष हैं इनमें से अलवर और धौलपुर जिले में इन चुनावों का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. जबकि श्रीगंगानगर, कोटा, करौली और बारां में जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनावों की तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है.
न्यायालय के आदेश की पालना में अक्टूबर तक कराए जाने थे चुनाव
दरअसल सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन एक एसएलपी पर 19 जुलाई 2021 को कोर्ट ने 5 जिलों जिनमें अलवर, धौलपुर,करौली, कोटा और बारां शामिल है. इन जिलों में 31 अक्टूबर तक चुनाव करवाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन कोटा,करौली और बारां में नगरपालिका गठन से प्रभावित ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन के चलते ये चुनाव फिलहाल संभव नहीं थे. लिहाजा अलवर और धौलपुर जिले में इन चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.
अलवर और धौलपुर में 27 लाख से ज्यादा है मतदाता
अलवर और धौलपुर में कुल 27 लाख 2 हजार 791 मतदाता पंजीकृत हैं. अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार इनमें 14 लाख 41 हजार 738 पुरुष, 12 लाख 61 हजार 45 महिला और 8 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. दोनों जिलों में 72 जिला परिषद सदस्य 504 पंचायत समिति सदस्य दो जिला प्रमुख/ उप जिला प्रमुख व 22 प्रधान व उपप्रधान के लिए यह चुनाव होंगे. सभी जगह ईवीएम से ही मतदान होगा. मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक तय किया गया है.