जयपुर. राजस्थान आ रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे पर भाजपा ने तीखा कटाक्ष किया है. दरअसल, 12 और 13 फरवरी को राहुल गांधी राजस्थान के सियासी दौरे पर रहेंगे. ऐसे में भाजपा नेताओं ने अभी से कांग्रेस और राहुल गांधी पर जुबानी हमला करना शुरू कर दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार कांग्रेस और राहुल गांधी अवसर की राजनीति करते हैं, ठीक उसी प्रकार जिस तरह सर्दियों में मेंढक शीत निष्क्रियता के शिकार हो जाते हैं. 6 माह में बाहर आते हैं, 6 माह में अंदर घुस जाते हैं.
पूनिया के अनुसार लोगों ने कांग्रेस सरकार को देश में 50 साल तक राज करने का मौका दिया, लेकिन सालों से समस्या में ग्रसित किसानों के लिए कांग्रेस पार्टी या गांधी परिवार ने कोई बिल तक पास नहीं किया, जिससे किसानों का हित हो सके. पूनिया ने कहा कि इस देश में किसान क्रेडिट कार्ड से लेकर पीएम किसान सम्मान निधि तक भारतीय जनता पार्टी की देन है. उनके अनुसार राहुल गांधी राजस्थान में भी केवल अवसर ढूंढ रहे हैं और लोगों के बीच जाकर भ्रम पैदा करने का ही काम करेंगे. बस देखना यह है कि इस बार उनके ट्रैक्टर में सोफा सेट लगता है या नहीं. पूनिया ने राहुल गांधी के आगामी कार्यक्रम को उनकी मिजाजपुरसी और कुर्सी हथियाने का कार्यक्रम बताया.
पढ़ें : रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी याचिका पर फिर टली सुनवाई, अब 24 फरवरी को अगली हियरिंग
रामलाल शर्मा ने याद दिलाया 10 दिन का वादा...
भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने भी राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को लेकर जुबानी हमला बोला. रामलाल शर्मा ने कहा कि जब विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी राजस्थान में आए थे तो एक से लेकर दस तक गिनती गिनी थी और कहा था कि किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ हो जाएगा, वरना मुख्यमंत्री बदल दूंगा. लेकिन आज तक ना तो राजस्थान में किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ हुआ और ना मुख्यमंत्री बदला गया. रामलाल शर्मा ने यह भी कहा कि देश का कोई सा भी वर्ग और खुद कांग्रेस राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेते. ऐसे में उनका राजस्थान में आने पर भी कांग्रेस को कोई सियासी ऑक्सीजन मिले इसकी संभावना कम ही है.