जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल की लाइफ लाइन में जो आग लगी थी, उसको लेकर कार्रवाई की गई. जिसके बाद अस्पताल के एक फार्मासिस्ट और एक लिपिक को निलंबित कर दिया था. जिसे लेकर फार्मासिस्ट और लिपिक हड़ताल पर उतर गए थे. हालांकि, बातचीत के बाद फार्मासिस्ट काम पर लौट गए हैं, लेकिन अस्पताल के लिपिक अभी भी हड़ताल पर हैं.
उनका कहना है कि मामले को लेकर जो कार्रवाई की गई है वह एक तरफा है. इसमें कुछ और लोग भी दोषी थे, लेकिन उनको सिर्फ नोटिस जारी किया. जबकि अन्य दो लोगों को निलंबित कर दिया है तो ऐसे में जब तक निलंबन के आदेश वापस नहीं होते तब तक अस्पताल में हड़ताल जारी रहेगी.
वहीं, कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद अस्पताल में प्रशासनिक कार्य एकदम ठप पड़ गए हैं. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने बातचीत कर मामला शांत करने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारी मानने को तैयार नहीं हैं.