ETV Bharat / city

चुनाव हारे लेकिन कोरोना महामारी संकट में जनता के साथ खड़े हैं दीनदयाल कुमावत...

author img

By

Published : Apr 1, 2020, 10:19 PM IST

इन दिनों कोरोना के संकट को देखते हुए सभी नेता आम लोगों की सहायता करने में जुटे हैं. ऐसे में राजधानी में दीनदयाल कुमावत भी वैश्विक महामारी कोरोना से आए संकट के दौर में क्षेत्र की जनता के साथ खड़े दिख रहे हैं.

फुलेरा क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव, Deendayal Kumawat's initiative
फुलेरा क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव

जयपुर. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा से बगावत कर फुलेरा से चुनाव लड़ने वाले दीनदयाल कुमावत का भले ही चुनावों में जनता ने साथ ना दिया हो और वो चुनाव हार गए हो, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना से आए संकट के दौर में अब भी वो क्षेत्र की जनता के साथ खड़े दिख रहे हैं.

संकट की इस घड़ी में इस महामारी की रोकथाम के लिए कुमावत ने फुलेरा क्षेत्र में अपने संसाधनों से कई सैनिटाइजर मशीने और केमिकल उपलब्ध कराया है. साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ सार्वजनिक स्थलों पर उसका छिड़काव भी किया. यही नहीं वो क्षेत्र के निर्धन और जरूरतमंद परिवारों को कच्चा राशन भी उपलब्ध कराते नजर आए हैं.

पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही


हालांकि इस दौरान भाजपा से जुड़े क्षेत्र के पदाधिकारी भले ही उनके साथ नहीं रहे, लेकिन पिछले चुनाव में फुलेरा क्षेत्र में खड़ी की गई कार्यकर्ताओं की टोली जन सहयोग के इस कार्य में उनके साथ जुटी नजर आई, बता दें कि डीडी कुमावत भाजपा के पूर्व युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष और जयपुर शहर देहात अध्यक्ष रह चुके हैं. लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण भाजपा ने कुमावत को पार्टी से अलग कर दिया था.

जयपुर. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा से बगावत कर फुलेरा से चुनाव लड़ने वाले दीनदयाल कुमावत का भले ही चुनावों में जनता ने साथ ना दिया हो और वो चुनाव हार गए हो, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना से आए संकट के दौर में अब भी वो क्षेत्र की जनता के साथ खड़े दिख रहे हैं.

संकट की इस घड़ी में इस महामारी की रोकथाम के लिए कुमावत ने फुलेरा क्षेत्र में अपने संसाधनों से कई सैनिटाइजर मशीने और केमिकल उपलब्ध कराया है. साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ सार्वजनिक स्थलों पर उसका छिड़काव भी किया. यही नहीं वो क्षेत्र के निर्धन और जरूरतमंद परिवारों को कच्चा राशन भी उपलब्ध कराते नजर आए हैं.

पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही


हालांकि इस दौरान भाजपा से जुड़े क्षेत्र के पदाधिकारी भले ही उनके साथ नहीं रहे, लेकिन पिछले चुनाव में फुलेरा क्षेत्र में खड़ी की गई कार्यकर्ताओं की टोली जन सहयोग के इस कार्य में उनके साथ जुटी नजर आई, बता दें कि डीडी कुमावत भाजपा के पूर्व युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष और जयपुर शहर देहात अध्यक्ष रह चुके हैं. लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण भाजपा ने कुमावत को पार्टी से अलग कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.