जयपुर. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा से बगावत कर फुलेरा से चुनाव लड़ने वाले दीनदयाल कुमावत का भले ही चुनावों में जनता ने साथ ना दिया हो और वो चुनाव हार गए हो, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना से आए संकट के दौर में अब भी वो क्षेत्र की जनता के साथ खड़े दिख रहे हैं.
संकट की इस घड़ी में इस महामारी की रोकथाम के लिए कुमावत ने फुलेरा क्षेत्र में अपने संसाधनों से कई सैनिटाइजर मशीने और केमिकल उपलब्ध कराया है. साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ सार्वजनिक स्थलों पर उसका छिड़काव भी किया. यही नहीं वो क्षेत्र के निर्धन और जरूरतमंद परिवारों को कच्चा राशन भी उपलब्ध कराते नजर आए हैं.
पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही
हालांकि इस दौरान भाजपा से जुड़े क्षेत्र के पदाधिकारी भले ही उनके साथ नहीं रहे, लेकिन पिछले चुनाव में फुलेरा क्षेत्र में खड़ी की गई कार्यकर्ताओं की टोली जन सहयोग के इस कार्य में उनके साथ जुटी नजर आई, बता दें कि डीडी कुमावत भाजपा के पूर्व युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष और जयपुर शहर देहात अध्यक्ष रह चुके हैं. लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण भाजपा ने कुमावत को पार्टी से अलग कर दिया था.