जयपुर. राज्य खेल के आयोजन को लेकर सोमवार को प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने प्रदेश के अलग-अलग खेल संघों के साथ वार्ता की. इस मौके पर खेल मंत्री ने बताया कि खेलों को लेकर प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने एक बड़ी घोषणा की थी. जिसके बाद खेल विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है और प्रदेश में बेहतर खिलाड़ी तैयार करने के मकसद से राज्य खेल का आयोजन किया जा रहा है.
चांदना ने यह भी कहा कि राज्य खेल के आयोजन से खिलाड़ियों को एक निष्पक्ष प्लेटफार्म मिल सकेगा. यह राज्य खेल एशियन गेम्स की तर्ज पर आयोजित किए जाएंगे और बताया जा रहा है कि जनवरी के पहले सप्ताह में इन खेलों की शुरुआत होगी और इसके तहत करीब 18 खेलों को चुना गया है.
वहीं खेल संघों से जुड़े प्रतिनिधियों का कहना है कि राज्य खेल जैसे कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश में पहली बार किया जा रहा है. ऐसे में इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफार्म मिल सकेगा. बता दें कि प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने राज्य खेलों की घोषणा बजट के दौरान की थी, जिसका मकसद प्रदेश में बेहतर खिलाड़ी तैयार करना था.