जयपुर. प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना का जुड़ाव खेलों से भी रहा है. ऐसे में सोमवार को मंत्री अशोक चांदना सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित तीरंदाजी मैदान पर पहुंचे, जहां उन्होंने तीरंदाजी (archery) में भी हाथ आजमाए. इस दौरान तीरंदाज रजत चौहान और अन्य तीरंदाज खिलाड़ी भी मौजूद रहे.
खेल मंत्री अशोक चांदना शुरू से ही खेलों से जुड़े रहे हैं. वो अपने जमाने में क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी थे. राजस्थान से उन्होंने कॉल्विन भी खेली है. मौजूदा समय में चांदना पोलो के प्रोफेशनल खिलाड़ी भी है. उनकी खुद की एक टीम भी पोलो टूर्नामेंट में भाग लेती है. इसके अलावा मंत्री अन्य खेलों में भी अपने हाथ आजमाते रहते हैं. ऐसे में जब सोमवार की सुबह खेल मंत्री अशोक चांदना स्टेडियम रनिंग के लिए पहुंचे तो तीर कमान को देख अपने हाथ नहीं रोक पाए.
यह भी पढ़ें. गहलोत के गढ़ में आ रहे हैं सचिन पायलट, निकाले जा रहे कई राजनीतिक मायने
उन्होंने आर्चरी मैदान पर अपने हाथ तीरंदाजी में आजमाए. इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों को आगामी टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं भी दी. इस दौरान देश के लिए एशियन गेम्स मेडल जीत चुके और अर्जुन अवॉर्डी तीरंदाज रजत चौहान भी उनके साथ रहे.
सरकारी नौकरी का तोहफा
प्रदेश की गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न पॉलिसी के तहत सरकारी नौकरी का तोहफा भी दिया है. जिसके बाद प्रदेश के खेल मंत्री का कहना है कि हमारा प्रयास है कि देश के लिए मेडल जीतने वाले प्रदेश के हर खिलाड़ी को सरकारी जॉब मिल सके.
अशोक चांदना ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि प्रदेश के जूनियर खिलाड़ी जो देश के लिए जूनियर प्रतिस्पर्धा में मेडल जीत चुके हैं, उनके लिए भी एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. जिससे उन्हें भी सरकारी नौकरी का तोहफा मिल सके.